रेलवे का AI आधारित रोबोट ‘कैप्टन अर्जुन’ करेगा यात्रियों की स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस संक्रमण के इस कठिन समय में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनोवेटिव कदम उठा रही है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ रेलवे हर हर संभव स्तर पर लोगों की मदद की है। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम हो या फिर ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना हो, रेलवे ने हर मोर्चे पर खुद को आगे खड़ा रखा है, इसी के साथ अब रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनोवेटिव कदम उठाए हैं।
भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे ज़ोन ने एक एआई आधारित रोबोट ‘कैप्टन अर्जुन’ लांच किया है, जो यात्रियों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और सर्विलान्स का काम करेगा। इस इनोवेशन की मदद से रेलवे को कोरोना वायरस के समय में अपने सुरक्षा उपायों को आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी।
यह रोबोट यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही एंटी-सोशल या नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर भी नज़र बनाकर रखता है।
कैप्टन अर्जुन मोशन सेंसर, एक पीटीजेड कैमरा (पैन, टिल्ट, जूम कैमरा) और एक डोम कैमरे से लैस है। यह कैमरा संदिग्ध गतिविधि और असामाजिक गतिविधि को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम का उपयोग करता है।
इसमें एक इनबिल्ट सायरन, मोशन एक्टिवेटेड स्पॉटलाइट एच-264 प्रोसेसर है। इसी के साथ इसमें नेटवर्क विफल होने पर रिकॉर्डिंग के लिए एक इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज भी है।
‘कैप्टन अर्जुन’ के सफल होने पर रेलवे इसे बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों पर तैनात करने को लेकर विचार कर सकती है।