रेलवे ने नियमित ट्रेनों में 30 जून तक यात्रा के लिए बुक सभी टिकट किए रद्द
इस समय देश के सभी हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रमिक अपने गृह राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं।
नयी दिल्ली, रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए नियमित ट्रेनों में की गई सभी पुरानी बुकिंग को रद्द करने और टिकट के पूरे पैसे वापस करने का फैसला किया है।
रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि एक मई से आरंभ की गई श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा और 12 मई से शुरू की गई विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
जो टिकट रद्द किए जाएंगे, वे लॉकडाउन की अवधि में उस समय बुक कराए गए थे, जब रेलवे ने जून में यात्रा के लिए बुकिंग की अनुमति दी थी।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए बंद के कारण 25 मार्च से रेलवे ने नियमित मेल, एक्सप्रेस, यात्री एवं उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 78,200 पहुँच चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार लॉकडाउन 4 की घोषणा भी जल्द करने वाली है।