इंटरनेट पर बढ़ रही घृणा और उत्पीड़न के खिलाफ रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर की यह अपील
गौरतलब हो कि बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंटरनेट पर कुछ बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ खूब ऑनलाइन विरोध देखा गया है।
देश के दिग्गज उद्योगपति रत्न टाटा ने इंटरनेट पर जारी नफरत, घृणा और उत्पीड़न को खत्म करने का आह्वान किया है, इसी के साथ उन्होने इस ‘चुनौतियों से भरे हुए साल’ में एक दूसरे का समर्थन करने की भी अपील की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने एक पोस्ट में रतन टाटा ने कहा कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए हानिकारक हो रहे हैं और एक-दूसरे को नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होने लिखा, “यह वर्ष किसी न किसी स्तर पर सभी के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। मैं देख रहा हूं कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के प्रति, कठोर होने के साथ ही त्वरित निर्णय पर पहुँच रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह वर्ष विशेष रूप से हम सभी के लिए एकजुट और मददगार होने का आह्वान करता है और यह एक दूसरे को नीचे खींचने का समय नहीं है।" टाटा ने साथ ही कहा कि उनकी ऑनलाइन उपस्थिती सीमित है, लेकिन उन्हे उम्मीद है कि यह सहानुभूति और सभी के लिए समर्थन के रूप में विकसित होगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंटरनेट पर बॉलीवुड की कुछ दिग्गज हस्तियों के खिलाफ खूब ऑनलाइन विरोध देखा गया है, जहां उन पर कई तरह के आरोपों के साथ टिप्पणियाँ भी की गयी हैं।