Reliance AGM में मुकेश अंबानी कर सकते हैं ये 3 बड़ी घोषणाएं, तभी ले पाएंगे गौतम अडानी से टक्कर!
गौतम अडानी अभी मुकेश अंबानी से करीब डेढ़ गुना अमीर हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनसे टक्कर लेने के लिए रिलायंस की 45वीं एजीएम में मुकेश अंबानी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
इस वक्त देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है
, जिसके लिए आज का दिन बेहद खास है. आज 29 अगस्त, सोमवार रिलायंस की 45वीं एजीएम (Reliance AGM 2022) यानी एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting) का दिन है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार की एजीएम बेहद खास रह सकती है. ऐसा कई वजहों से कहा जाता है, जिसमें एक बड़ी वजह यह भी है कि ये पहली ऐसी एजीएम है, जब के मालिक गौतम अडानी दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से आगे हैं. पिछली सारी एजीएम के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर शख्स (India's Richest Person) थे. उम्मीद की जा रही है कि तेजी से अमीरी की सीढ़ी चढ़ने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani) से टक्कर लेने के लिए मुकेश अंबानी कुछ बड़ी घोषणाएं (Reliance AGM Mukesh Ambani Announcement) कर सकते हैं. साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है जब ग्रीन एनर्जी से लेकर स्पेक्ट्रम और मीडिया तक में दोनों रईसों में टकराव की स्थिति बनती सी दिख रही है. आइए जानते हैं कौन सी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी.1- रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आईपीओ
इस वक्त गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) बहुत तेजी से अमीरी की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. इसी साल फरवरी में पहली बार उन्होंने मुकेश अंबानी को पछाड़ा था. सिर्फ 6-7 महीनों में उनकी दौलत मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) की तुलना (95 अरब डॉलर) में करीब डेढ़ गुनी तक (140 अरब डॉलर) हो चुकी है. ऐसे में अगर मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की वैल्यूएशन तेजी से बढ़ानी है तो रिलायंस जियो (Reliance Jio IPO) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail IPO) के आईपीओ अहम हो सकते हैं. वैसे भी काफी पहले से कहा जा रहा है ये दोनों आईपीओ देश के सबसे बड़े आईपीओ हो सकते हैं. खैर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार एजीएम में आईपीओ की घोषणा नहीं होगी. हालांकि, मुकेश अंबानी के मन में क्या है, इसे कोई नहीं समझ सकता.
2- 5जी से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान
साल 2016 की एजीएम तो आपको याद ही होगी. जी हां, वही एजीएम जिसमें पहली बार रिलायंस जियो (Reliance Jio) को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी. उस दौर में लोगों को मुकेश अंबानी की बातों पर एक बार के लिए यकीन ही नहीं हुआ था. वैसे भी, जहां 2 जीबी 3जी इंटरनेट डेटा के लिए लोगों को 200 रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे, वहां रिलायंस जियो ने हर रोज मुफ्त में 1 जीबी 4जी डेटा देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, तमाम कंपनियां प्रति सेकेंड के हिसाब से बात करने के पैसे लिया करती थीं, लेकिन जियो ने उसे बिल्कुल मुफ्त कर दिया. मुकेश अंबानी ने तो एजीएम में कहा भी था कि ग्राहक कॉलिंग और डेटा दोनों के पैसे क्यों दें, उनसे सिर्फ एक ही चीज के पैसे लेने चाहिए. रिलायंस जियो ने टेलिकॉम की दुनिया में क्रांति कर दी थी. अब 5जी (Reliance Jio 5G Plan) का दौर शुरू हो रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है मुकेश अंबानी की तरफ से फिर से वैसी ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.
3- उत्तराधिकारी की घोषणा
इसी साल जून में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चैयरमैन का पद छोड़ दिया था और अपने बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी. इस बार एजीएम के दौरान भी मुकेश अंबानी ऐसी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार वह रिलायंस रिटेल की कमान ईशा अंबानी (Isha Ambani) को सौंप सकते हैं. इतना ही नहीं, न्यू एनर्जी यानी ग्रीन एनर्जी की जिम्मेदारी अनंत अंबानी को सौंपी जा सकती है. मुकेश अंबानी काफी पहले से ही उत्तराधिकारी के प्लान (Mukesh Ambani Reliance Successor Plan) पर काम कर रहे हैं, ताकि उनके बच्चों को प्रॉपर्टी के बंटवारे में किसी तरह के विवाद का सामना ना करना पड़े. प्रॉपर्टी को लेकर मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच में काफी विवाद हुआ था, वह नहीं चाहते कि वैसा कुछ फिर हो.
रिलायंस का एजीएम यूं ही बहुत खास नहीं होता है. अगर पिछली सारी एजीएम पर एक नजर डालें तो पता चलेगा कि सारी बड़ी घोषणाएं एजीएम में ही हुई हैं. भले ही वो रिलायंस जियो हो या फिर जियो फोन, यहां तक कि सऊदी अरामको इन्वेस्टमेंट की घोषणा भी एजीएम में ही की गई थी. पिछले साल मुकेश अंबानी ने 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की थी. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की एजीएम में मुकेश अंबानी ऐसी कोई घोषणा करते हैं या नहीं, जिससे गौतम अडानी से टक्कर ले सकें.