फेसबुक डील के बाद अभी और हिस्सेदारी बेचेगी रिलायंस! सामने आया है कंपनी का बयान

फेसबुक डील के बाद अभी और हिस्सेदारी बेचेगी रिलायंस! सामने आया है कंपनी का बयान

Saturday May 02, 2020,

2 min Read

मुकेश अंबानी चीन में वीचैट और अलीपे की सफलता को भारत में दोहराने के प्रयास में हैं।

मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज

मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज



नयी दिल्ली, अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी डिजिटल इकाई में 5.7 अरब डॉलर में फेसबुक को कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद इसी आकार के सौदों के लिये अन्य रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है।


कंपनी ने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम के बयान में निवेशकों को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि ऐसे सौदों से उसे अपने कर्ज का स्तर कम करने में मदद मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसकी बातचीत किन निवेशकों के साथ चल रही है। उसने कहा कि आने वाले महीनों में निवेश के बारे में घोषणा की जाएगी।


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा,

‘‘निदेशक मंडल को बताया गया है कि फेसबुक के निवेश के अलावा अन्य रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने की दिलचस्पी जाहिर कर रहे हैं। उनके साथ बातचीत अच्छी दिशा में बढ़ रही है और आाने वाले महीनों में इसी तरह के निवेश की घोषणा की जा सकती है।’’

फेसबुक ने पिछले सप्ताह जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी गूगल के साथ भी इसी तरह के निवेश के लिये बातचीत कर रही है।


कंपनी ने कहा कि संभावित निवेश से दुनिया भर के लिये जियो प्लेटफार्मों के आकर्षण का पता चलता है। बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह के निवेश की काफी संभावनाएं होने के आधार पर निदेशक मंडल को सूचित किया गया है कि कंपनी अपने लक्ष्य से पहले ही शून्य कर्ज के स्तर को प्राप्त कर लेगी।’’

मुकेश अंबानी चीन में वीचैट और अलीपे की सफलता को भारत में दोहराने के प्रयास में हैं। इसके लिये चैटिंग, भुगतान, वित्तीय सेवा, ऑनलाइन खरीदारी आदि जैसी सुविधाएं देने वाले कई प्रकार के एप को एक साथ जोड़कर सुपरएप बनाने पर काम किया जा रहा है।