सैमसंग ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत नोएडा में शुरू किया अपनी 4G स्मार्टवॉच का निर्माण

सैमसंग ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत नोएडा में शुरू किया अपनी 4G स्मार्टवॉच का निर्माण

Friday July 10, 2020,

2 min Read

सैमसंग की यह खास स्मार्टवाच 11 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध होगी।

(चित्र: सैमसंग)

(चित्र: सैमसंग)



दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने नोएडा स्थित फैसिलिटी में मेक इन इंडिया के प्रयासों के तहत अपनी स्मार्टवॉच का निर्माण शुरू कर दिया है।


गौरतलब है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी की सबसे बड़ी मैनुफेक्चुरिंग सुविधा नोएडा में है। कंपनी ने जो स्मार्टवाच लांच की है वो 4G एनेबल्ड है, जिसकी कीमत 28,490 रुपये है।


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, “गैलेक्सी वॉच Active2 4G का एल्यूमीनियम संस्करण अब हमारी सबसे सस्ती 4G घड़ी है। यह भारत में बनने वाली पहली स्मार्टवॉच भी है। गैलेक्सी वॉच Active2 4G के साथ हमने ‘मेक फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारत में अपनी 18 स्मार्टवॉच की पूरी श्रृंखला का निर्माण शुरू कर दिया है।"


इसके पहले जून 2017 में सैमसंग ने अपने नोएडा संयंत्र में स्मार्टफोन और रेफ्रिजरेटर के लिए मैनुफेक्चुरिंग क्षमता को दोगुना करने के लिए 4,915 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। 2018 में कंपनी ने कहा कि वह नोएडा संयंत्र से 2020 तक अपनी वार्षिक हैंडसेट उत्पादन क्षमता को दोगुना करते हुए 120 मिलियन यूनिट तक कर देगी।


सैमसंग द्वारा भारत में बनाई जा रही 18 स्मार्टवॉच की कीमत 19,990-35,990 रुपये के बीच है।


गैलेक्सी वॉच Active2 4G ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है जो यूजर को कॉल, संदेश और नोटिफ़िकेशन से जुड़े रहने में मदद करती है। यह स्मार्टवाच 11 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध होगी।