सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए गैलेक्सी मॉडल, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी मॉडल की A सीरीज़ के तहत Galaxy A52, A52 5G और A72 को लॉन्च किया है।
सैमसंग ने गैलेक्सी मॉडल की लोकप्रिय A-सीरीज़ के तहत Galaxy A52, A52 5G और A72 को लॉन्च किया है। सैमसंग का दावा है कि इन नए स्मार्टफोन में प्रो-ग्रेड कैमरा से लेकर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिबल डिस्प्ले मिलेंगे।
Galaxy A52, A52 5G और A72, में आप अपने पसंदीदा क्षणों को शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आसानी से कैद कर सकते हैं। सभी तीनों डिवाइसेज में क्वाड-कैमरा सेटअप है।
तीनों मॉडल में प्राइमरी लेंस 64MP लेंस है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन प्राप्त करता है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A52 फोन में 5MP का डेप्थ सेंसर मिलता है जबकि A72 में 3X टेलीफोटो लेंस मिलता है। तीनों पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा 32MP लेंस है।
गैलेक्सी A52 और A52 5G में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि गैलेक्सी A72 में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है।
गैलेक्सी A72 और A52 में 90Hz डिस्प्ले मिलती है जबकि गैलेक्सी A52 5G डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले मिलता है।
ब्लू लाइट-रिड्यूसिंग आई कम्फर्ट शील्ड तकनीक के साथ इनके डिस्प्ले बेहतरीन अनुभव देते हैं।
गैलेक्सी A 52 तीन रैम वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। कंपनी गैलेक्सी A52 को 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ बेच रही है। गैलेक्सी A72 और गैलेक्सी A52 5G को 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट में बेचा जाएगा। फोन दो इंटरनल मेमोरी वेरिएंट, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में बेचे जाएंगे।
बैटरी के लिहाज से दोनों A52 वैरिएंट में 4,500mAh की बैटरी के साथ आते हैं और A72 में 5,000mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। तीनों फोन में IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी है।