SBI का कर्ज हुआ और महंगा, बेस रेट और BPLR में 0.70% का इजाफा
इससे पहले बेस रेट और BPLR को आखिरी बार SBI ने दिसंबर 2022 में बढ़ाया था.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर से अपनी कर्ज दरों (Lending Rates) में इजाफा कर दिया है. इस बार बढ़ोतरी बेस रेट (Base Rate) और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में की गई है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI (State Bank of India) की बेस रेट बढ़कर 10.10 प्रतिशत हो गई है. पहले ये 9.40 प्रतिशत थी. इस तरह ताजा बढ़ोतरी 0.70 प्रतिशत की है.
इसी तरह BPLR को बढ़ाकर 14.85 प्रतिशत कर दिया गया है. पहले यह दर 14.15 प्रतिशत थी. इस तरह इस दर में भी वृद्धि 0.70 प्रतिशत की रही. भारतीय स्टेट बैंक की दोनों नई कर्ज दरें 15 मार्च 2023 से प्रभावी हैं. इससे पहले बेस रेट और BPLR को आखिरी बार SBI ने दिसंबर 2022 में बढ़ाया था. वहीं MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rates) व EBLR/RLLR में आखिरी बार इस साल फरवरी में वृद्धि की गई थी. वर्तमान में बैंक की EBLR (External Benchmark based Lending Rate) 9.15%+CRP+BSP है. RLLR (Repo Linked Lending Rate) 8.75%+CRP है.
SBI की मौजूदा MCLR
FD रेट भी बढ़ा चुका है बैंक
SBI ने फरवरी माह में FD (Fixed Deposit) रेट्स को भी बढ़ाया था. FD के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई थी. 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल FD के मामले में चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत बढ़ाई गईं. वहीं 2 करोड़ और इससे ज्यादा के डॉमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के मामले में बैंक ने ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत तक बढ़ाया गया. नई दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं. इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने 400 दिनों की स्पेशल अवधि FD भी लॉन्च की. इसका नाम SBI अमृत कलश डिपॉजिट (Amrit Kalash Deposit) है. इस पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत सालाना है. अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम 15 फरवरी 2023 से प्रभावी है और 31 मार्च 2023 तक वैलिड है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का होम लोन सस्ता
हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने होम लोन की ब्याज दर को 0.20 प्रतिशत घटाया है. अब यह दर 8.40 प्रतिशत सालाना से शुरू हो रही है. पिछले सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने होम लोन की ब्याज दरों को 0.40 प्रतिशत घटाकर 8.50 प्रतिशत किया था.