SBI ने BPLR 0.7% बढ़ाया, बैंक ऑफ बड़ौदा ने जमा पर ब्याज दर में किया इजाफा
इससे पहले SBI ने जून 2022 में BPLR में बढ़ोतरी की थी. बैंक तिमाही आधार पर BPLR और बेस रेट को रिवाइज करता है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट (Base Rate) में इजाफा कर दिया है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं (Retail Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. SBI ने BPLR को 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 13.45 प्रतिशत सालाना कर दिया है. नई दर 15 सितंबर 2022 से प्रभावी है. इसके अलावा 15 सितंबर से बेस रेट को रिवाइज कर 8.70 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है.
ये दोनों लोन के लिए पुरानी बेंचमार्क दरें हैं. अब ज्यादातर बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) या रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) और MCLR के आधार पर लोन देते हैं. इससे पहले SBI ने जून 2022 में BPLR में बढ़ोतरी की थी. बैंक तिमाही आधार पर BPLR और बेस रेट को रिवाइज करता है.
15 अगस्त को की विभिन्न बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 0.50% तक बढ़ोतरी
SBI (State Bank of India) ने 15 अगस्त 2022 को विभिन्न बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. वहीं MCLR में सभी अवधि के लिए 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई.
बैंक ऑफ बड़ौदा की नयी ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं (Retail Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. नयी दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं.बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि वाली घरेलू और एनआरओ (प्रवासी साधारण) FD पर अब 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.30 प्रतिशत था. इसी तरह 400 दिनों से लेकर तीन साल तक की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है. तीन साल से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए नयी दर 5.65 प्रतिशत है, जो पहले से 0.15 प्रतिशत अधिक है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की जमा पर ब्याज दर छह प्रतिशत होगी, जो पहले 5.80 प्रतिशत थी. इसी तरह अन्य अवधियों के लिए निवासी वरिष्ठ नागरिकों को अब 5.95 से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. इसमें 0.15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.
BoB ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स सावधि जमा और बड़ौदा एडवांटेज सावधि जमा जैसी योजनाओं पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.
हाल ही में बढ़ाई है MCLR
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक वर्षीय MCLR को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है. छह महीने की MCLR अब 7.65 प्रतिशत, जबकि तीन साल की MCLR 7.50 प्रतिशत हो गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी हैं. इसके अलावा कई अन्य बैंकों का भी कर्ज सितंबर माह में महंगा हुआ. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...