शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी, जानिए कौन से शेयर भागे
दिवाली के अगले दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरा था. बुधवार को गोवर्धन पूजा की वजह से बाजार बंद रहा. अब गुरुवार को बाजार में रौनक लौट आई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है.
एक बार फिर से शेयर बाजार (Share Market) में रौनक लौट आई है. दिवाली के अगले दिन पहले शेयर बाजार चढ़ा था, लेकिन शाम होते-होते गिर गया. मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) में करीब 287 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी, जबकि आज सेंसेक्स चढ़ा है. सेंसेक्स 0.36 फीसदी यानी करीब 212 अंकों की तेजी के साथ 59,756 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार सुबह सेंसेक्स 59,792 अंकों के स्तर पर खुला, जो मंगलवार को 59,543 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार गोवर्धन पूजा की वजह से बंद था.
वहीं दूसरी ओर अगर बात निफ्टी (Nifty की करें तो मंगलवार को इसमें करीब 74 अंकों की गिरावट आई थी. आज गुरुवार को इस शेयर में करीब 80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. करीब 0.46 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी आज 17,737 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. आज सुबह निफ्टी 17,771 रुपये के स्तर पर खुला था, जबकि मंगलवार को यह 17,656 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में हुआ सबसे ज्यादा नफा-नुकसान
रिलायंस, भारती एयरटेल और बैंकिंग शेयरों की वजह से शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, सन फार्मा और भारती एयरटेल के शेयरों में 2-3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. टाइटन, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी चढ़कर बंद हुए. हालांकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
अलग-अलग सेक्टर का क्या रहा हाल?
अगर अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी रीयल्टी में करीब 2.96 फीसदी की तेजी आई. वहीं निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्स भी करीब 1.36 फीसदी चढ़ा. निफ्टी फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक में चढ़कर बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 50 में 0.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर निफ्टी स्मॉलकैप50 में 0.10 फीसदी की गिरावट आई.
रुपया हुआ मजबूत
गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. यह डॉलर के मुकाबले 82.49 रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले सत्र में 82.72 रुपये के लेवल पर था. भारतीय रुपये में तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व है. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते की बैठक के बाद फेड रिजर्व कम कठोर मौद्रिक रुख के साथ आगे बढ़ सकता है.
मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ चढ़ा
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है और 277.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कच्चा तेल हुआ महंगा
वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड में 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद कच्चा तेल 93.94 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर बहुंच गया है.
बस कुछ दिनों में खुलने वाला है ये IPO, 40 रुपये पर पहुंचा GMP, जानिए कितने का है शेयर