बहन कर रही हैं कोरोना के मरीजों का इलाज, DM ने शेयर की तस्वीरें
पवन कादियान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के जिलाधिकारी हैं और उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की सेवा में लगी अपनी बहन की तस्वीर शेयर की है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सबसे आगे डॉक्टर मोर्चा संभाले हुए हैं। अपनी जान को दांव पर लगाकर ये डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। हाल ही में एक डीएम ने भी अपनी बहन की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की है, जो इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रही हैं।
पवन कादियान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के जिलाधिकारी हैं और उनकी बहन कविता कादियान नई दिल्ली स्थित एम्स में कोविड आईसीयू में तैनात हैं।
पवन कादियान ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी बहन कविता मास्क और पीपीई के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात नज़र आ रही हैं।
जिलाधिकारी पवन कादियान ने आईआईटी कानपुर से साल 2008 में स्नातक किया है और साल 2011 में उन्होने आईएएस की परीक्षा पास की थी।
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय हैं। शुक्रवार तक देश में कोरोना के 6825 मामले पाये जा चुके हैं, जिनमें 641 लोग इससे अब तक रिकवर हुए हैं।