शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट थमी, सेंसेक्स 721 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,000 पार
फार्मा और हेल्थकेयर छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए. PSU Bank में तो 7.29 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी बैंक, मीडिया मेटल्स, प्राइवेट बैंक, रियल्टी जैसे इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार दिन से जारी गिरावट पर सोमवार पर ब्रेक लगा और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 721 अंक से अधिक की तेजी आई.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,566.42 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 988.49 अंक तक चढ़ गया था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 207.80 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,014.60 अंक पर बंद हुआ.
फार्मा और हेल्थकेयर छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए. PSU Bank में तो 7.29 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी बैंक, मीडिया मेटल्स, प्राइवेट बैंक, रियल्टी जैसे इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.63 प्रतिशत चढ़कर 83.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 706.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले सोमवार को भारतीय रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 82.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में आई शानदार तेजी के साथ-साथ डॉलर के कमजोर होने से रुपये में यह बढ़त देखने को मिली है. आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.79 के स्तर पर खुला. यह आज कारोबार के अंत में 82.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. जो कि 17 पैसे की तेजी को दर्शाता है.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को यह चिंता सता रही है कि अमेरिकी के मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से मुद्रास्फीति से निपटने के लिए फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और वृद्धि हो सकती है.
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.11 प्रतिशत टूटकर 104.31 पर जा पहुंचा है. इस बीच, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 83.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.