शेयर बाजारों में मामूली गिरावट, Titan 5% से ज्यादा चढ़ा
शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 58,092.56 पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 58,269.34 का उच्च स्तर और 57,851.15 का निचला स्तर छुआ.
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली होने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 30.81 अंकों की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह एक समय 370.95 अंकों की गिरावट के साथ 57,851.15 तक टूट गया था. शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 58,092.56 पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 58,269.34 का उच्च स्तर और 57,851.15 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और ITC गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से शामिल थे. दूसरी ओर टाइटन, पावर ग्रिड, NTPC, मारुति, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 5.27 प्रतिशत टाइटन का शेयर उछला. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 13 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
Nifty50
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 17.15 अंक टूटकर 17,314.65 पर बंद हुआ. एनएसई पर मीडिया, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर टाइटन, पावरग्रिड, NTPC, ग्रासिम, ONGC टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर्स, BPCL, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और SBI टॉप लूजर्स रहे.
क्यों चढ़ा टाइटन
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में अपनी प्रमुख कैटेगरीज- ज्वैलरी और वॉच व वियरेबल्स में बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. सितंबर तिमाही में कंपनी की सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत रही है. इसके अलावा कंपनी ने तिमाही के दौरान 105 नए रिटेल स्टोर खोले. एनएसई पर टाइटन का शेयर 5.30 प्रतिशत चढ़कर 2,730.20 पर बंद हुआ है. बीएसई पर शेयर 5.27 प्रतिशत बढ़त के साथ 2730.50 पर बंद हुआ है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.53% उछला
बीएसई पर शेयर 5.53 प्रतिशत बढ़त के साथ 25.75 रुपये और एनएसई पर 5.56 प्रतिशत चढ़कर 25.65 रुपये पर पहुंच गया. बैंक के शेयरों में आई इस तेजी की वजह जुलाई-सितंबर तिमाही में इसका अच्छा प्रदर्शन है. बैंक की लोन बुक सालाना आधार पर 44 प्रतिशत ग्रो करके 20938 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
Zomato 6.18% चढ़ा
जोमैटो का शेयर 6.18 प्रतिशत के उछाल के साथ 69.60 रुपये पर और एनएसई पर 5.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 69.30 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर ने लगातार तीसरे सत्र तेजी दर्ज की है और इसने दिन के दौरान 3 माह का उच्च स्तर 70.20 रुपये को छू लिया.
वैश्विक बाजारों की कैसी रही चाल
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में मध्य सत्र के दौरान मिला-जुला रुख देखने को मिला. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले, घरेलू बाजार ने अन्य विदेशी बाजारों की ही तरह कमजोरी का रुख दिखाया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 279.01 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.
रुपया 15 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर
अमेरिका मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.32 (अस्थायी) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.19 पर खुला और कारोबार के दौरान रुपये ने 82.43 के निचले स्तर तक गया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट लेकर 82.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! अक्टूबर-दिसंबर के लिए GPF पर ब्याज का हो गया ऐलान