सेंसेक्स 322 अंक उछलकर तीन सप्ताह के हाई पर, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस में करीब 6% की तेजी
शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स ने 60284.55 का उच्च स्तर और 59912.29 का निचला स्तर छुआ.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई और BSE Sensex करीब 322 अंक चढ़कर 60000 के पार बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी व ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 321.99 अंकों की मजबूती के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 60115.13 पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स ने 60284.55 का उच्च स्तर और 59912.29 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन में सबसे अधिक 2.39 प्रतिशत की तेजी आई. एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, RIL, इन्फोसिस, TCS, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और L&T भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ HDFC का शेयर सबसे अधिक 0.43 प्रतिशत टूट गया और HDFC बैंक और नेस्ले के शेयर भी गिरावट में बंद हुए.
Nifty50 पर कौन से शेयर चमके
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 103 अंकों की वृद्धि के साथ 17936.35 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. अडानी पोर्ट्स, टाइटन, टेक महिन्द्रा, डिविस लैब, एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर कोल इंडिया, श्री सीमेंट, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक, HDFC टॉप लूजर्स रहे.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 5.63% उछला
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर में सोमवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.63 प्रतिशत के उछाल के साथ 25.35 रुपये पर पहुंच गया. वहीं बीएसई पर यह 5.42 प्रतिशत उछलकर 25.30 रुपये पर जा पहुंचा. कंपनी द्वारा 75 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किए जाने के बाद शेयर में तेजी आई. इन डिबेंचर्स के लिए रिडेंप्शन डेट 26 अप्रैल 2028 है और कूपन रेट 11.95 प्रतिशत है.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा हाल
विदेशी निवेशकों की लिवाली, कच्चे तेल के 93 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार करने और वृहद आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी अवकाश के कारण बंद थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2132.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
रुपया दो पैसे बढ़कर 79.55 पर
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख और विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने के बीच रुपया अपने आरंभिक नुकसान से उबर गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया दो पैसे बढ़कर 79.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
रुपया, डॉलर के मुकाबले 79.66 पर खुला. दिन के कारोबार में रुपये ने 79.47 का ऊपरी और 79.72 का निचला स्तर देखा. अंत में यह डॉलर के मुकाबले 79.55 पर बंद हुआ. यह रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे का सुधार है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.89 प्रतिशत गिरकर 108.03 रह गया.