शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 927 अंक गिरकर 3 सप्ताह के लो पर; Adani Enterprises 11% टूटा
कारोबार के दौरान एक समय Sensex 991.17 अंक तक लुढ़क गया था.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही. BSE Sensex 927 अंक का गोता लगाकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच आज जारी होने वाले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 927.74 अंकों की गिरावट के साथ 59,744.98 पर बंद हुआ. एक फरवरी के बाद यह सेंसेक्स का निचला स्तर है. कारोबार के दौरान एक समय यह 991.17 अंक तक लुढ़क गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. बजाज फाइनेंस 2.86 प्रतिशत गिरा है. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से एकमात्र आईटीसी लाभ में रहा.
Nifty50 पर कैसा रहा ट्रेंड
पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 272.40 अंकों की गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर 17,554.30 पर बंद हुआ. निफ्टी के 47 शेयर नुकसान में रहे. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं. निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 2.64 प्रतिशत गिरा है. आईटीसी और बजाज ऑटो टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स रहे.
ये शेयर रहे लाइमलाइट में
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS करीब 15 प्रतिशत तक, Coffee Day Enterprises 13 प्रतिशत तक और EKI Energy Services 10 प्रतिशत तक चढ़े हैं. वहीं ADANI ENTERPRISES LTD 11 प्रतिशत तक और UFLEX LTD 7 प्रतिशत तक टूटा है.
अडानी की बाकी कंपनियों के लिए भी बैड डे
अडानी ग्रुप की बाकी कंपनियों की बात करें तो 5 कंपनियों में लोअर सर्किट लगा है. ADANI PORTS 7 प्रतिशत तक, ADANI POWER 5 प्रतिशत, Adani Transmission 5 प्रतिशत, Adani Green Energy 5 प्रतिशत, Adani Total Gas 5 प्रतिशत और Adani Wilmar 5 प्रतिशत गिरे हैं. इसी तरह ACC LTD 4 प्रतिशत, AMBUJA CEMENTS 5 प्रतिशत और एनडीटीवी करीब 5 प्रतिशत तक टूटकर बंद हुए हैं.
खबर आई है कि मुक्त इंटरनेट पर बेस्ड विश्वकोष विकिपीडिया ने आरोप लगाया है कि एक दशक से अधिक समय से सॉकपपेट्स (नकली नाम या पहचान) ने गौतम अडानी, उनके परिवार और अडानी समूह को लेकर 'बढ़ा-चढ़ाकर बातें' लिखीं, जिनका कोई वजूद नहीं था. उन्होंने विकिपीडिया (Wikipedia) पर जानकारी से चेतावनियों को हटा दिया. गौतम अडानी और उनका ग्रुप पहले से ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से मुश्किलों में घिरा है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा था. अमेरिका और रूस में शीत युद्ध के फिर से उभरने से बाजार में विभिन्न आशंकाएं हैं, जिनका असर शेयरों में गिरावट के तौर पर देखने को मिला है. इसके अलावा निवेशकों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) और रिजर्व बैंक की बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.11 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 525.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.