इस कंपनी का शेयर 16% गिरा, अडानी की 3 कंपनियों में लोअर सर्किट
कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 60,583.72 का उच्च स्तर और 60,976.59 का निचला स्तर छुआ.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार (Stock Markets) में मंगलवार को मामूली गिरावट रही और BSE Sensex लगभग 19 अंक टूट गया. निवेशकों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले सतर्क रुख अपनाया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंकों की गिरावट के साथ 60,672.72 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 60,583.72 का उच्च स्तर और 60,976.59 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. टाटा मोटर्स 1.42 प्रतिशत गिरा है. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. एनटीपीसी सबसे ज्यादा 3.22 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 17.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,826.70 पर बंद हुआ है. एनएसई पर एनटीपीसी, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, अपोलो हॉस्पिटल्स, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. एनएसई पर फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 2 प्रतिशत तक लुढ़का है.
अडानी की कंपनियों का हाल
ADANI ENTERPRISES LTD 3.55 प्रतिशत तक, Adani Transmission 5 प्रतिशत, Adani Green Energy 5 प्रतिशत, Adani Total Gas 5 प्रतिशत, Adani Wilmar 4.3 प्रतिशत और एसीसी लिमिटेड 1 प्रतिशत गिरकर बंद हुए हैं. ADANI PORTS, अंबुजा सीमेंट ओर एनडीटीवी लगभग फ्लैट रहे हैं. वहीं ADANI POWER 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है.
ये शेयर भी रहे लाइमलाइट में
EVEREST KANTO CYLINDER 16.5 प्रतिशत, Dishman Carbogen Amcis 12 प्रतिशत और EKI Energy Services 10 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है. दूसरी ओर TATA TELESERVICES (MAHARASHTRA) LTD का शेयर 6.58 प्रतिशत और BANK OF INDIA 6 प्रतिशत टूटा है.
वैश्विक बाजारों में कैसा रहा ट्रेंड
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग व जापान का निक्केई नुकसान में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है. बाजार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार है.