शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 361 अंक चढ़ा; हिंडाल्को 6.42% उछला
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 5 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 361.01 अंकों की बढ़त के साथ 60927.43 पर बंद हुआ. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 60,986.68 का उच्च स्तर और 60,405.66 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) गिरा है, वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा 5.86 प्रतिशत टाटा स्टील चढ़ा है.
एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 117.70 अंकों की तेजी के साथ 18132.30 पर बंद हुआ. निफ्टी पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 4.23 प्रतिशत निफ्टी मेटल चढ़ा है. निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और आईटीसी टॉप लूजर्स रहे.
हिंडाल्को 6.42% उछला
हिंडाल्को के शेयर में बीएसई पर 6.42 प्रतिशत की तेजी आई और यह 471.10 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई पर शेयर 6.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 470 रुपये पर क्लोज हुआ है. दरअसल ऐसी खबर है कि इंडियन स्टील मिलें जनवरी 2023 में स्टील के दाम में बढ़ोतरी करने की सोच रही हैं. इस खबर के आने के बाद मेटल कंपनियों जैसे जिंदल स्टील, नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, सेल, वेदांता, हिंदुस्तान कॉपर, जेएसडब्ल्यू स्टील आदि के शेयरों में उछाल आया.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सोल लाभ के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजार भी दोपहर के सत्र में बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बंद रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 84.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 497.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.