शेयर बाजारों ने लगातार छठे दिन भरी उड़ान, सेंसेक्स 390 अंक उछलकर 56000 के पार
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,186.05 का उच्च स्तर और 55,685.45 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में लगातार छठे दिन तेजी रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला. BSE Sensex 390.28 अंकों की बढ़त के साथ 56,072.23 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,186.05 का उच्च स्तर और 55,685.45 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर बंद हुआ है. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एनटीपीसी, पावरग्रिड, विप्रो और इंडसइंड बैंक शामिल हैं.
Nifty50 का क्या रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.20 अंकों की मजबूती के साथ 16,719.45 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, तेल व गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर, इन्फोसिस, एनटीपीसी, पावरग्रिड और बीपीसीएल टॉप लूजर्स रहे.
अल्ट्राटेक सीमेंट का Q1 में मुनाफा 1,582 करोड़ रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट ने शुक्रवार को जून 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.45 प्रतिशत घटकर 1,582 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 1700 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यु जून तिमाही में बढ़कर 15,163.98 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11,829.84 करोड़ रुपये था.
वैश्विक बाजारों के उतार-चढ़ाव
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजार शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए.