बजट के बाद सेंसेक्स 158 अंक उछलकर बंद, अडानी की कंपनियों का बुरा हाल; शेयर 28% तक गिरे
पूरे दिन में Sensex ने 60,773.44 का उच्च स्तर और 58,816.84 का निचला स्तर छुआ.
संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Union Budget 2023) पेश होने के दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में खासा उतार-चढ़ाव देखा गया. बाजार के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद मुनाफावसूली हावी होने से दोनों ही प्रमुख सूचकांक मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने पर शाम को सेंसेक्स (BSE Sensex) 158.18 अंकों की तेजी के साथ 59,708.08 पर बंद हुआ. हालांकि बजट घोषणाओं के तुरंत बाद सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक उछल गया था. पूरे दिन में इसने 60,773.44 का उच्च स्तर और 58,816.84 का निचला स्तर छुआ.
सेंसक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 2.61 प्रतिशत आईटीसी चढ़ा है. वहीं टाटा स्टील 2 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है. वहीं बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 5.65 प्रतिशत गिरा है. एसबीआई 4.80 प्रतिशत गिरा है.
Nifty50 का हाल
दूसरी ओर NSE Nifty 45.85 अंक टूटकर 17,616.30 पर बंद हुआ है. निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 5.68 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 4.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, टाटा स्टील, ब्रिटानिया टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे.
अडानी के शेयरों का बुरा हाल
कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (Hindenburg Research) आई थी, जिसमें अडानी ग्रुप (Adani Group) पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. आरोप है कि अडानी ग्रुप ने अकाउंटिंग फ्रॉड किया है और शेयर्स की कीमतों में गड़बड़ी की है. उसके बाद से लेकर अब तक गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आलम यह है कि गौतम अडानी फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी दौलत गिरते-गिरते 76 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.
बुधवार को गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई. एक के बाद एक उनकी कंपनियों में लोअर सर्किट लगने लगे. इस गिरावट की एक बड़ी वजह यह भी है क्रेडिट सुईस ने अडानी ग्रुप के बॉन्ड्स को कोलेट्रल की तरह लेना बंद कर दिया है. अडानी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बुधवार को आई गिरावट इस तरह है...
Adani Enterprises: 28.45 प्रतिशत तक गिरकर बंद, दिन में यह 35 प्रतिशत तक टूट गया था
ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD: 20 प्रतिशत तक गिरकर बंद
ADANI POWER LTD: 5 प्रतिशत तक गिरकर बंद
Adani Transmission Ltd: 2.46 प्रतिशत तक गिरकर बंद
Adani Green Energy Ltd: 6 प्रतिशत तक गिरकर बंद
Adani Total Gas Ltd: 10 प्रतिशत गिरकर बंद
Adani Wilmar Ltd: 5 प्रतिशत तक गिरकर बंद
ये शेयर भी रहे लाइमलाइट में
INDIAN HOTELS CO.LTD लगभग 9 प्रतिशत, EIH LTD 7.48 प्रतिशत तक और बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ा है. दूसरी ओर अडानी की बाकी कंपनियों की तरह ही अंबुजा सीमेंट का शेयर 16.56 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है. General Insurance Corporation of India का शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग मजबूती के साथ बंद हुए. यूरोप के शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को लाभ में रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.