ये 4 शेयर करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट से जानिए कितने में खरीदें और कब बेचें
अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 4 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें ITC और Tata motor जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए इनका टारगेट और स्टॉप लॉस.
शेयर बाजार (Share Market) में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली है. यह गिरावट मामूली नहीं है, बल्कि देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में गिरावट इसकी वजह से है. अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में शेयरों में भारी गिरावट जारी है. सेंसेक्स हफ्ते भर में करीब 2000 अंक तक गिर चुका है. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर पर दाव लगाना चाहिए. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-4 शेयरों (Stock Tips) पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- Chennai petro दे सकता है मुनाफा
अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Chennai petro का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह की निवेशकों को सलाह है कि वह 241 रुपये पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. रवि सिंह के अनुसार इस शेयर पर दाव लगाकर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 250 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको 236 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- Tata motor भी है फायदे का सौदा
शेयर बाजार में दाव लगाकर पैसे कमाना चाहे तो आप अपने पोर्टफोलियो में Tata motor को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते Tata motor पर पैसे लगाकर आप फायदा कमा सकते हैं. रवि सिंह की सलाह है कि Tata motor को 440 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं Tata motor के लिए टारगेट 455 रुपये का रखने की सलाह है, जबकि 435 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
3- ITC के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप ITC के शेयर पर भी दाव लगा सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिला सकती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 242 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 250 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 238 रुपये का तय किया गया है.
4- KEI के शेयरों में भी कर सकते हैं निवेश
अगले हफ्ते आप KEI के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इसे 1565 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचने के लिए उन्होंने 1620 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने 1540 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.
रवि सिंह ने इन शेयरों को यूं ही खरीदने के लिए बेस्ट नहीं बताया है, बल्कि उनका मानना है कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनके अनुसार इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है. अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयरों को शामिल कर के मुनाफा कमा सकते हैं.
(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)