इन 5 शेयरों पर पैसे लगाकर कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानिए कितने में खरीदें और कब बेचें

अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 5 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें ICICI BANK और Wipro जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए इनका टारगेट और स्टॉप लॉस.

इन 5 शेयरों पर पैसे लगाकर कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानिए कितने में खरीदें और कब बेचें

Sunday December 04, 2022,

3 min Read

शेयर बाजार (Share Market) में पिछले दो हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे. शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 400 अंक से भी अधिक टूट गया. वहीं इससे पहले लगातार 8 दिन तक सेंसेक्स में तेजी आई और मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इन 8 दिनों में सेंसेक्स (Sensex) करीब 2000 अंक तक चढ़ गया, लेकिन पिछले शुक्रवार की गिरावट के बाद निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर पर दाव लगाना चाहिए. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.

1- ICICI BANK दे सकता है मुनाफा

अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ICICI BANK का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह की निवेशकों को सलाह है कि वह 934 रुपये पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. रवि सिंह के अनुसार इस शेयर पर दाव लगातर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 945 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको 930 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.

2- INFOSYS भी है फायदे का सौदा

शेयर बाजार में दाव लगाकर पैसे कमाना चाहे तो आप अपने पोर्टफोलियो में INFOSYS को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते INFOSYS पर पैसे लगाकर आप फायदा कमा सकते हैं. रवि सिंह की सलाह है कि INFOSYS को 1650 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं INFOSYS के लिए टारगेट 1670 रुपये का रखने की सलाह है, जबकि 1640 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.

3- BHEL के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप BHEL के शेयर पर भी दाव लगा सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिला सकती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 90 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 96 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 88 रुपये का तय किया गया है.

4- Vedl के शेयरों में भी कर सकते हैं निवेश

अगले हफ्ते आप Vedl के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इसे 315 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचने के लिए उन्होंने 324 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने 311 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.

5- Wipro में भी लगा सकते हैं पैसे

अगर आप चाहें तो Wipro के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 415 रुपये का टारगेट दिया गया है. वहीं Wipro का टारगेट प्राइस 423 रुपये रखा गया है. वहीं दूसरी ओर स्टॉप लॉस 410 रुपये रखने की सलाह दी गई है.

रवि सिंह ने इन शेयरों को यूं ही खरीदने के लिए बेस्ट नहीं बताया है, बल्कि उनका मानना है कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनके अनुसार इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है. अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयरों को शामिल कर के मुनाफा कमा सकते हैं.

(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)