इस हफ्ते ये 5 शेयर करा सकते हैं भारी मुनाफा, जानिए कितने में खरीदें और कब बेचें
अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 5 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें अपोलो टायर और टाटा कॉफी जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए इनका टारगेट और स्टॉप लॉस.
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार 29 अगस्त को सेंसेक्स करीब 861 अंक लुढ़का था. इतना ही नहीं, 30 अगस्त को सेंसेक्स करीब 1564 अंक चढ़ा था. इसके अलावा गुरुवार को शेयर बाजार में 770 अंक की गिरावट आई है. पूरे हफ्ते शेयर बाजार या तो उछला या तो लुढ़का. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर पर दाव लगाना चाहिए. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- BEL दे सकता है मुनाफा
अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए BEL का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह की निवेशकों को सलाह है कि वह 326-324 रुपये पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. रवि सिंह के अनुसार इस शेयर पर दाव लगातर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 335 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको 320 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- TATA COFEE भी है फायदे का सौदा
शेयर बाजार में दाव लगाकर पैसे कमाना चाहे तो आप अपने पोर्टफोलियो में TATA COFEE को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते TATA COFEE पर पैसे लगाकर आप फायदा कमा सकते हैं. रवि सिंह की सलाह है कि TATA COFEE को 204-242 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं TATA COFEE के लिए टारगेट 254 रुपये का रखने की सलाह है, जबकि 237 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
3- ASTRAL के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप ASTRAL के शेयर पर भी दाव लगा सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिला सकती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 2310-2316 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 2350 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 2300 रुपये का तय किया गया है.
4- INDIAN HOTEL के शेयरों में भी कर सकते हैं निवेश
अगले हफ्ते आप INDIAN HOTEL के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इसे 296-298 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचने के लिए उन्होंने 308 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं उन्होंने 293 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की भी सलाह दी है.
5- APOLLO TYRES में भी लगा सकते हैं पैसे
अगर आप चाहें तो APOLLO TYRES के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 251-253 रुपये का टारगेट दिया गया है. वहीं APOLLO TYRES का टारगेट प्राइस 262 रुपये रखा गया है. वहीं दूसरी ओर स्टॉप लॉस 248 रुपये रखने की सलाह दी गई है.
रवि सिंह ने इन शेयरों को यूं ही खरीदने के लिए बेस्ट नहीं बताया है, बल्कि उनका मानना है कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनके अनुसार इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है. अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयरों को शामिल कर के मुनाफा कमा सकते हैं.