लॉकडाउन में फंसे छात्र अब काट रहे हैं गेंहू
ये सभी छात्र 21 मार्च की सुबह गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान करने आए थे और तब से वहीं फंसे हुए हैं।
लॉकडाउन के चलते हर तबके को परेशानियाँ उठानी पड़ी हैं और ऐसा ही कुछ दिल्ली के 10 छात्रों के साथ भी हुआ है जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के संभल में फंसे हुए हैं और फिलहाल गेंहू की फसल काट रहे हैं। ये सभी छात्र 21 मार्च की सुबह गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान करने आए थे और उसके लागू हुए लॉकडाउन के चलते वापस नहीं जा सकते।
इस बीच ये छात्र शीतल नाम की साथी छात्रा के मामा भगवान कुमार के घर पहुँच गए, जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ छोटे से घर में रहते हैं, हालांकि इस बीच मामा भी इस समय बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
मामा की इस हालत को देखते हुए सभी छात्रों ने गेंहू की कटाई कर मामा की आर्थिक सहायता करने का कदम उठाया, इसी के साथ छात्रों ने अपने लिए प्रधानमंत्री मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है। खबर मिलने के साथ ही संभल के एसडीएम केके अवस्थी ने इन छात्रों की मदद के अपना व्हाट्स नंबर 8831936514 भी उन्हे दिया है।
एसडीएम के अनुसार गृह सचिव ने सभी छात्रों की जानकारी मांगी है, जिसके बाद राज्य से अनुमति मिलने के बाद इन छात्रों को उनके घर पहुंचाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए जाएंगे।
संभल में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामले पाये गए हैं, जिसमें अब तक 1 मरीज अभी इससे रिकवर हुआ है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2626 पहुँच गई है, जबकि राज्य में अब तक 754 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।