अपनी SUV कार बेंचकर कोरोना मरीजों को फ्री में ऑक्सिजन सिलेन्डर पहुंचा रहे हैं ये दो दोस्त
गौरतलब है कि एसयूवी बेंचने से पहले शहनवाज़ इसका उपयोग मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कर रहे थे।
कोरोना वायरस ने देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई को बुरी तरह प्रभावित किया है। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 69 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं, जबकि 37 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।
बढ़ते मामलों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर इस समय सबसे अधिक दबाव है और कई मामलों में मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवाएँ मिलने में समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को ऑक्सिजन सिलेन्डर तक की व्यवस्था करना इस समय मुश्किल हो गया है, हालांकि इन सब के बीच मदद को बढ़ रहे हाथ हमें संतोष जरूर देते हैं।
ऐसा ही कुछ काम मुंबई के मालाड में रहने वाले शहनवाज़ शेख ने भी किया, जिन्होने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन सिलेन्डर की व्यवस्था करने के लिए अपनी एसयूवी कार बेंच दी।
शहनवाज़ इस समय अपने दोस्त अब्बास रिजवी के साथ मिलकर मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। अब्बास यूनिटी एंड डिग्नटी फ़ाउंडेशन नाम का एनजीओ भी चलाते हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को फ्री में ऑक्सिजन सिलेन्डर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।
यह तब शुरू हुआ जब रिजवी की एक रिश्तेदार ने ऑक्सिजन न मिल पाने के चलते अस्पताल के बाहर दम तोड़ दिया था। किसी और के साथ ऐसा ना हो इसके लिए दोनों दोस्तों ने खुद ही आगे आने का फैसला किया।
शहनवाज़ ने पैसे का इंतजाम करने के लिए अपनी एसयूवी बेंच दी, जिससे उन्हे 4 लाख रुपये मिले और दोनों ने मिलकर उस राशि से 60 ऑक्सिजन सिलेन्डर खरीदे। गौरतलब है कि शहनवाज़ अब तक 3 सौ से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं।
एसयूवी बेंचने से पहले शहनवाज़ इसका उपयोग मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कर रहे थे। आज ये दोनों दोस्त जरूरतमंद लोगों को ऑक्सिजन सिलेन्डर उपलब्ध करा उनकी मदद की है।