तापसी पन्नू की ऐसी 10 बातें, जो आपको अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीना सिखा सकती हैं!
मॉडल और ऐक्ट्रेस बनने से पहले तापसी एक सॉफ़्टवेयर प्रोफ़ेशनल थीं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कुछ नया करने के लिए ऐक्टिंग की ओर रुख़ किया था और उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह प्रयोग उनकी ज़िंदगी को एक बिल्कुल ही नई दिशा देगा और वह इसी में अपना करियर आगे बढ़ाएंगी।
तमिल, तेलगू, मलयालम फ़िल्में और फिर बॉलिवुड, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री तापसी पन्नू लगातार अपने फ़िल्मी करियर में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। तापसी पन्नू न सिर्फ़ अपनी बेहतरीन अदाकारी से भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं, बल्कि उनकी बेबाकी और साफ़गोई के लिए भी उन्हें फ़ैन्स ख़ूब पसंद करते और सराहते हैं।
मॉडल और ऐक्ट्रेस बनने से पहले तापसी एक सॉफ़्टवेयर प्रोफ़ेशनल थीं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कुछ नया करने के लिए ऐक्टिंग की ओर रुख़ किया था और उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह प्रयोग उनकी ज़िंदगी को एक बिल्कुल ही नई दिशा देगा और वह इसी में अपना करियर आगे बढ़ाएंगी।
ऐक्टिंग के अलावा तापसी को स्पोर्ट्स में भी काफ़ी दिलचस्पी है और बैडमिंटन प्रीमियर लीग में हम उन्हें उनकी टीम पुणे सेवन एसेज़ की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए अक्सर देखते हैं।
यहां हम तापसी पन्नू की के 10 ऐसे प्रेरणाप्रद विचार (कोट्स) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीने की सीख ले सकते हैं;
-"या तो मैं किसी और की तरह बर्ताव करने या ज़िंदगी जीने का फ़ैसला लूं या फिर मैं जैसी हूं वैसी ही रहूं और अपने तरीक़े से ज़िंदगी जिऊं।"
-"ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप जो पहनें उस पर सभी की सहमति हो। आप वह काम करिए, जिससे आपको ख़ुशी मिलती हो।"
-"इस समंदर में कई मछलियां हैं। मुझे एक ख़ास तरह की मछली होना पड़ेगा"।
-"मैं एक बाहरी शख़्सियत हूं। मुझे कभी भी एक ग्लैमरस लड़की के रोल नहीं ऑफ़र हुए, क्योंकि इस तरह के रोल करने वाले पहले से कई लोग मौजूद हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। इस वजह से मुझे दर्शकों के सामने कुछ नया रखना था। सिर्फ़ अच्छा और ग्लैमरस दिखने से बात नहीं बनने वाली थी।"
-"मुझे अपने किसी भी फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने जो ग़लतियां कीं, उन्होंने आगे बढ़ने और पहले से बेहतर होने में मेरी मदद की।"
-"सच यह है कि मैं अपनी कहानी में हीरोइन कम और हीरो ज़्यादा हूं और कुछ लोगों को यह बात नागवार गुज़रती है, लेकिन ऐसे में उनके लिए यह मुश्क़िल बात है क्योंकि मैं तो कहीं नहीं जा रही।"
-"हमें इस प्रतियोगी दुनिया में कूदना पड़ेगा और हर कदम पर ख़ुद को साबित करना होगा।"
-"मैं कभी भी बैठकर यह नहीं सोचती कि मुझे कुछ नहीं कहना चाहिए था और न ही मुझे पछतावा होता है। बहुत से लोग हैं, जो मुझसे कहते हैं कि तुम्हें यह नहीं कहना चाहिए था या तुम्हें चुप रहना चाहिए था और मैं सच में सोचती हूं कि चुप रहकर मैं एक नकली ज़िंदगी नहीं जी सकती।"
-"मैं रोज़ सोने से पहले कोई न कोई वजह ढूंढ लेती हूं, जो मुझे ख़ुशी दे। मेरे लिए, ख़ुश रहना आपकी मर्ज़ी पर है और इस पर आपका नियंत्रण है।"
-"जब तक मुझे ऐसा काम करने मिल रहा है, जो मैं करना चाहती हूं, तब तक लोग मुझे सफल मानते हैं या असफल, इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।"
हाल ही में देश के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट टेक्सपार्क्स 2019 के मौके पर तापसी पन्नू ने योरस्टोरी के साथ एक दिलचस्प बातचीत की। इंटरव्यू वीडियो में देख सकते हैं...