Tata Tiago EV: आज से शुरू हो रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कितने रुपये चुकाने होंगे
टाटा मोटर्स की टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग आज यानी 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. इसके लिए आपको बहुत ही मामूली कीमत चुकानी होगी. कंपनी इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू कर देगी.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो इलेक्ट्रिक लॉन्च (Tata Tiago Electric Launch) की थी. आज यानी 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से इसकी बुकिंग (Tiago Booking) शुरू हो रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एंट्री मारी है और अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर कई जबदस्त दावे (Tata Tiago Electric Features) किए हैं. अगर आप भी ये कार बुक कराना चाहते हैं तो या तो आपको कंपनी के अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाना होगा या वेबसाइट विजिट करनी होगी. इसकी बुकिंग के लिए आपको 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा (Tata Tiago Electric Booking Amount) करना होगा. उम्मीद की जा रही है कंपनी जनवरी 2023 से टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी (Tata Tiago Electric Delivery) शुरू कर देगी. वहीं दिसंबर के महीने से ये गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
क्या है टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत
टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक भारत में ईवी वेरिएंट के साथ पहली प्रीमियम हैचबैक बन गई है. टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियो में अभी तक नेक्सॉन और टिगोर के ईवी वेरिएंट ही थे. कंपनी के अनुसार Tiago.ev के पहले 10,000 ग्राहकों के लिए स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम ऑल इंडिया कीमत) रखी गई है. इन शुरुआती 10,000 ग्राहकों की संख्या में से 2000 सिर्फ नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए रिजर्व हैं. कार का मैक्सिमम ऑल इंडिया एक्स शोरूम प्राइस 11.79 लाख रुपये है.
IP67 रेटेड बैटरी पैक्स
टियागो इलेक्ट्रिक को 7 ट्रिम ऑप्शंस और दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च किया गया है. Tiago.ev में लिक्विड कूलिंग सिस्टम और आईपी67 रेटेड बैटरी पैक्स के कई कॉम्बिनेशन हैं. ये बैटरी पैक्स वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं यानी ना तो पानी से इन्हें दिक्कत होगी ना ही धूल का इन पर असर होगा. चार्जिंग ऑप्शंस की बात करें तो इसमें एक 24केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल है. Tiago.ev लंबी डेली ड्राइविंग जरूरतों के लिए 315 किमी की मॉडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकिल (MIDC) रेंज डिलीवर कर सकती है. छोटी और फ्रीक्वेंट ट्रिप्स के लिए 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है, जो लगभग 250 किमी की एमआईडीसी रेंज डिलीवर करता है. यूजर्स, ड्राइव या स्पोर्ट्स मोड में से चुनाव कर सकते हैं. कार केवल 5.7 सेकेंड्स में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की बैटरी और मोटर 8 साल या 160000 किमी की वॉरंटी के साथ आ रही है. कार का इंजन 114 NM का टॉर्क और 55 केडब्ल्यूएच का पावर जनरेट करता है.
Tiago.ev के लिए 4 चार्जिंग ऑप्शंस
- 15A प्लग पॉइंटः कभी भी कहीं भी चार्जिंग
- स्टैंडर्ड 3.3 केडब्ल्यू एसी चार्जर
- 7.2 केडब्ल्यू एसी होम फास्ट चार्जर. इसकी मदद से बैटरी केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 35 किमी तक जा सकती है. कार को पूरा चार्ज होने में 3 घंटे 36 मिनट लगते हैं.
- डीसी फास्ट चार्जिंग. इसके चलते कार केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 110 किमी तक जा सकती है.
Tiago.ev फीचर्स भी जान लें
Tiago.ev में एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 स्पीकर हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. अन्य फीचर्स में स्मार्ट रिजनरेटिव ब्रेकिंग, हिल एसेंट असिस्ट, हिल डेसेंट असिस्ट, प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स, R14 हाइपरस्टाइल व्हील्स, डेलाइन रनिंग लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज आदि शामिल हैं. जहां तक सेफ्टी की बात है तो Tiago.ev को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट्स में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. सेफ्टी फीचर्स में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, फ्रंट फॉग लैंप्स शामिल हैं. अगर नए सेफ्टी नियम लागू होते हैं तो कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकते हैं.
इसके अलावा Tiago.ev के साथ जेडकनेक्ट ऐप भी है, जो 45 कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करता है. इन फीचर्स में, टेंपरेचर सेटिंग के साथ रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोर्ट जियो फेंसिंग और कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल टाइम चार्ज स्टेटस, डायनैमिक चार्जर लोकेटर और ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स आदि शामिल हैं.
लॉन्च हुई खास स्पोर्ट्स कार, यूं उठेगा धुआं और 'गायब' हो जाएगी गाड़ी, जानिए इसका Line-Lock फीचर