शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 491 अंक चढ़कर बंद
सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 57,752.50 के स्तर पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 58,449 का उच्च स्तर और 57,639.80 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख दिखा. इसकी प्रमुख वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली और वैश्विक बाजारों में आई रिकवरी है. BSE Sensex 491.01 अंकों की बढ़त के साथ 58,410.98 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 57,752.50 के स्तर पर खुला. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 58,449 का उच्च स्तर और 57,639.80 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 7 के शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से SBI, NTPC, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक अच्छी बढ़त लेने में सफल रहे. SBI का शेयर सबसे ज्यादा 3.20 प्रतिशत चढ़ा. दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो (L&T), HCL टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा स्टील, नेस्ले, पावर ग्रिड और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा. सबसे ज्यादा 1.45 प्रतिशत L&T गिरा.
Nifty50 का हाल
NSE Nifty कारोबार बंद होने पर 126.10 अंकों के उछाल के साथ 17,311.80 पर बंद हुआ है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 3.47 प्रतिशत चढ़ा है. एनएसई पर SBI, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, NTPC, ICICI बैंक टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हिंडाल्को, L&T, JSW स्टील, HCL टेक्नोलॉजीस, ब्रिटानिया टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त लेने में सफल रहे, जबकि जापान का निक्केई गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोप के शेयर बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को खासी गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 91.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध बिकवाली की थी. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,011.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया 11 पैसे गिरा
निवेशकों में जोखिम लेने से बचने की धारणा और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.30 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. हालांकि, घरेलू शेयरों में तेजी आने और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये की गिरावट थोड़ी थम गई. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.33 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 82.42 तक नीचे चला गया. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
One Nation-One Fertilizer: ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ स्कीम लॉन्च, किसानों को ऐसे होगा फायदा