IMPS, RTGS, NEFT से कर रहे हैं ट्रांजेक्शन तो पहले इन डिटेल्स को जुटा लें

IMPS, NEFT, RTGS का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले से कुछ डिटेल जुटा लें ताकि जब आप पैसे ट्रांसफर करें तो कुछ छूटे न.

IMPS, RTGS, NEFT से कर रहे हैं ट्रांजेक्शन तो पहले इन डिटेल्स को जुटा लें

Friday August 26, 2022,

2 min Read

देश में IMPS, NEFT, RTGS के जरिए पैसों का लेनदेन साल में कभी भी 24 घंटे, सातों दिन किया जा सकता है. NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) को ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस), NEFT, RTGS का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले से कुछ डिटेल जुटा लें ताकि जब आप पैसे ट्रांसफर करें तो कुछ छूटे न...

RTGS और नेफ्ट के लिए क्या जरूरी?

  • ऑनलाइन RTGS के मामले में इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए
  • भेजी जाने वाली धनराशि खाते में होनी चाहिए
  • अकाउंट नंबर, जिससे भेजे जाने वाले पैसे कटने हैं
  • लाभार्थी बैंक का नाम
  • लाभार्थी ग्राहक का नाम
  • लाभार्थी ग्राहक का अकाउंट नंबर
  • पैसे भेजने वाले से प्राप्तकर्ता को सूचना, यदि कोई है
  • पैसे प्राप्‍तकर्ता बैंक शाखा का IFSC कोड (IFSC कोड चेक और पासबुक पर प्रिंट होता है)

IMPS के लिए क्या जरूरी?

अगर पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन है तो-

  • पैसे के प्राप्तकर्ता का 7 डिजिट का मोबाइल मनी आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी MMID
  • प्राप्तकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर

अगर पर्सन टू 'अकाउंट ट्रांसफर' है तो-

  • प्राप्तकर्ता का नाम, खाता संख्या और IFS कोड
  • IMPS के मामले में अगर पहले बेनिफीशियरी ऐड करना है तो ऐसा करने के बाद 4 घंटे बाद पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे. साथ ही एक दिन में एक ही बेनिफीशियरी ऐड कर सकते हैं.

न भूलें ये फैक्ट

NEFT से ट्रांसफर किए जाने वाले फंड के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. RTGS और IMPS से तुरंत फंड ट्रांसफर हो सकता है. IMPS के जरिए एक दिन में 2 लाख रुपये तक का अमाउंट रियल टाइम में ट्रांसफर किया जा सकता है. RTGS से एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता, वहीं मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है.