Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

इस साल 5 पीसी गेमर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे ये 5 गेम्स

गेम के साथ-साथ अब सिस्टम भी काफी हाई एंड डेफिनिशिन और स्पेफिकेशन के साथ डिजाइन हो रहे हैं जिसने पीसी गेमिंग का एक्सपीरिंयस काफी शानदार कर दिया है. इसलिए हाल के सालों में पीसी गेम्स की काफी बहार आई है.

इस साल 5 पीसी गेमर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे ये 5 गेम्स

Sunday December 11, 2022 , 5 min Read

मॉडर्न होती टेक्नोलॉजी ने गेमर्स के लिए भी गेमिंग एक्सपीरिंयस जबरदस्त बना दिया है. PC गेम्स के साथ-साथ मशीनों का भी स्टैंडर्ड हाई हो गया है. एक हाई क्वॉलिटी डिजाइन्ड गेम के साथ एक जबरदस्त स्पेफिकेशन वाला सिस्टम मिल जाए फिर क्या ही बात है.

इस वजह से पीसी गेम्स की संख्या भी लगातार बढ़ते जा रही है, इनमें से कुछ AAA टाइटल वाले भी हैं जो एक दशक से ऊपर से चले आ रहे हैं….आइए जानते हैं 2022 में पॉपुलर हुए कुछ टॉप पीसी गेम्स के बारे में......

5. Stray

अगर कभी भी आपके मन में एक बिल्ली बन कर चीजों को खरोंच मारने की इच्छा पैदा हुई हो या बेफिकर घर के किसी भी कोने में चैन की नींद लेने का खयाल आया हो तो ये गेम आपके लिए ही बना है.

Stray इमैनिजेशन पर बनाया गया गेम है, जो एक बिल्ली की नजरों से दुनिया को दिखाता है. गेम में आपको दीवारों से घिरे एक शहर में पहेलियां सुलझानी होती हैं. गेम खेलते समय काफी प्लेन सा लगता है. लेकिन ये छोटे-छोटे इंटरेस्टिंग टास्क्स से भरा हुआ है जिसे पूरा करके एक अलग सी खुशी मिलती है.

4.Neon White

अगर आप कोई ऐसा गेम ढूंढ रहे हैं जिसमें एड्रनैलिन रश मिले तो एक और गेम है जो आपको पसंद आ सकता है. Neon White एक स्पीड बेस्ड गेम है लेकिन इसमें कोई रेसिंग कारें नहीं नजर आएंगी. इस गेम में हेवेन में मौजूद डिमन्स(राक्षस) को तेजी से मारना.

आपका टास्क मरे हुए डिमन्स से काइनेटिक एनर्जी लेकर आगे बढ़ते रहना है. इस गेम में एक-एक मिलिसेकंड मायने रखता है थोड़ी सी भी अनदेखी आपको गेम में पीछे, बहुत पीछे पहुंचा सकती है और आपका सपना चकनाचूर कर सकती है.

हालांकि ये कोई फाइटिंग गेम नहीं है. Neon White एक पूरी कहानी पर बेस्ड गेम है, जिसमें बेसिकली आप एक सफेद टोपी पहने योद्धा होंगे और उसका काम हेवेन से डिमन्स को दूसरों के मुकाबले जल्दी खत्म करना है. जो जितनी जल्दी जितने ज्यादा डिमन्स को खत्म करेगा उसके उतने पॉइंट्स बनेंगे और उसे हेवेन में जगह मिलेगी.

इस गेम की डिटेल आपको The Good Place की याद दिला सकती है. फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस बार कमान खुद आपके हाथ में होगी और आपको हेवेन में जगह पाने के लिए अपना बेस्ट शॉट देना होगा. आपको लग सकता है कि टारगेट किलिंग वाले तो कई गेम खेल चुके हैं फिर इसमें नया क्या है लेकिन Neon White बाकी गेम्स से स्पीड के मुकाबले में वाकई काफी आगे है. इसलिए आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. 

3. Scorn

PC गेम्स का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके पास ऑप्शन में हर तरह के गेम्स होते हैं. अगर आप हॉरर जॉनर के फैन हैं तो, Scorn आपके लिए अब तक का सबसे बेस्ट पीसी गेम हो सका है.

ट्रेलर से लेकर असल गेम तक हर जगह H.R Giger ने अब तक के सबसे रियलिस्टिक ग्राफिक्स पेश किए हैं. पूरे गेम में हर एक मूमेंट में, हर एक प्लॉट यूजर्स को गजब का थ्रिल देती है.

कुल मिलाकर Scorn हर एक पहलू को छूती है, चाहें वो कॉस्मिक हॉरर एडवेंचर हो या खूंखार खौफनाक ड्रेड फेस्ट एक्सपीरियंस करना हो.

2. God of War

God of War एक एक्शन एडवेंचर गेम है, जो अभी तक 9 इंस्टालमेंट्स में आई है. इसका हालिया इंस्टालेशन गॉड ऑफ वॉर रैग्नारॉक फॉर प्लेस्टेशन है.

अगर आप गॉड ऑफ वॉर का नॉर्स माइथोलॉजी पीसी पर एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप प्लेस्टेशन जैसे ही खूबसूरत ग्राफिक्स वाला अनुभव पीसी पर भी ले सकते हैं. गॉड ऑफ वॉर में बड़े-बड़े कैरेक्टर्स को लेकर स्टोरी बिल्ड की गई है. गेम का स्टोरी प्लॉट बिल्कुल रियल लाइफ से जुड़ा है.

गेम क्रेटोस और उसके बेटे अट्रिअस की कहानी है. क्रेटोस इस गेम में अट्रिअल के लिए एक मेंटर बना हुआ है और उसे तालीम दे रहा है. उसने गॉड ऑफ ओलंपिअस के साथ अपने सालों पुराने बदले को किनारे रखते हुए नॉर्स गॉड की दुनिया में एक नई जिंदगी शुरू की है.

लेकिन वो ज्यादा दिनों तक शांति भरा जीवन नहीं बीता पाता, क्योंकि इस दुनिया में भी उसे बुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है. उसे एक बार फिर मॉनस्टर्स, ड्रैगन्स और गॉड सबसे लड़ाई करनी पड़ती है.

जबरदस्त फ्रेमरेट के साथ, 4K और अल्ट्रावाइड स्क्रीन सपोर्ट के साथ ये गेम पीसी में भी शानदार एक्सपीरियंस देता है. जब तक रैग्नोरॉक पीसी के लिए नहीं लॉन्च हो जाता तब तक आप इसे पीसी पर एन्जॉय कर सकते हैं.

1.Elden Ring

इस लिस्ट में टॉप पर है ELDEN RING - Official Gameplay Reveal. इस गेम के लॉन्च होते ही कई गेमर इसके फैन हो गए थे, क्योंकि ये गेम है ही इतना एंगेजिंग. इसे डार्क सोल्स और ब्लडबॉर्न के क्रिएटर्स ने तैयार किया है.

क्रिएटर्स Elden Ring के जरिए आखिरकार प्लेयर्स की एक बड़ी आबादी तब पहुंचने में कामयाब हुए हैं. लॉन्च होते ही इसके दुनिया भर में अच्छे खासे फॉलोअर बन चुके हैं.

इसमें रिंग के टुकड़ों को जोड़ने के लिए डार्क सोल्स में शामिल Souls-like कॉम्बैट फीचर को भी ऐड किया गया है. यूजर्स गेम में पहले से बैठे हुए मजबूत बॉसेज को हराने के लिए ऑनलाइन गेमर कम्यूनिटी के साथ टीम भी बना सकते हैं.

Elden Ringइस साल सबसे ज्यादा चर्चित पीसी गेम्स में रही है. इसका कारण है बड़े दायरे में फैला वर्चुअल वर्ल्ड. जिसे एक्सप्लोर करने में काफी मजा आता है. 


Edited by Upasana