Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

महिलाओं के स्टार्टअप को मिलेगा Truecaller और WE HUB का सहारा, इस राज्य ने की पहल

इस पार्टनरशिप के तहत, Truecaller अपने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का विस्तार स्टार्टअप्स तक करेगा ताकि उनके यूजर फ़नल को बेहतर बनाया जा सके. और मोबाइल नंबर वैरिफिकेशन के साथ विकास को गति दी जा सके.

महिलाओं के स्टार्टअप को मिलेगा Truecaller और WE HUB का सहारा, इस राज्य ने की पहल

Tuesday August 23, 2022 , 3 min Read

ग्लोबल कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म Truecaller और WE HUB ने महिला उद्यमिता (women entrepreneurship) को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. WE HUB - तेलंगाना सरकार का पहला और एकमात्र इनक्यूबेटर है, जो राज्य में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.

डिजिटल सेक्टर में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में Truecaller का यह एक और कदम है. WE HUB की सीईओ दीप्ति रावुला और Truecaller में पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर प्रज्ञा मिश्रा ने MoU पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान जयेश रंजन, IAS, तेलंगाना सरकार के प्रमुख सचिव, IT E & C विभाग की उपस्थिति देखी गई.

इस पार्टनरशिप के तहत, Truecaller अपने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का विस्तार स्टार्टअप्स तक करेगा ताकि उनके यूजर फ़नल को बेहतर बनाया जा सके. और मोबाइल नंबर वैरिफिकेशन के साथ विकास को गति दी जा सके. SDK को डेवलपर्स को बहुत तेजी से वर्ल्ड-क्लास वैरिफिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसने कई कंपनियों को अपने बिजनेस को चलाने और आगे बढ़ाने में मदद की है.

इसके अलावा, ट्रूकॉलर आगामी स्टार्टअप, उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए दृश्यता और पैमाने को बढ़ावा देने के लिए उन्हें 25,000 डॉलर के विज्ञापन क्रेडिट देगा. प्रॉब्लम सॉल्विंग और इनोवेशन को प्रोत्साहित करते हुए, WE HUB और Truecaller - Truecaller द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों के साथ पहचाने गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर हैकथॉन होस्ट करेंगे. इसके अलावा, ऑर्गेनाइजेशंस के लीडर राज्य में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप के अनुरोध के अनुसार परामर्श और आवश्यक समर्थन देंगे.

truecaller-and-we-hub-join-hands-to-incubate-women-led-startups-telangana

Truecaller में पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर प्रज्ञा मिश्रा और WE HUB की सीईओ दीप्ति रावुला ने जयेश रंजन, IAS, प्रमुख सचिव, आईटी विभाग - तेलंगाना सरकार, की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जयेश रंजन, प्रमुख सचिव वाणिज्य और उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, तेलंगाना सरकार, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई, उन्होंने टिप्पणी की, "तेलंगाना सरकार ने हमेशा संस्थाओं के बीच सहयोग का समर्थन किया है और समर्थन शुरू करने की क्षमता और प्रभाव में विश्वास करती है. WE HUB और Truecaller के बीच की साझेदारी इस उभरते हुए क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी और महिला फाउंडर्स और टीमों को उनकी उद्यमशीलता यात्रा में समर्पित समर्थन देगी."

इस पहल के बारे में बात करते हुए, Truecaller में पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर, प्रज्ञा मिश्रा ने कहा, "हम WE HUB के साथ साझेदारी करने और तेलंगाना के विविध, जीवंत और सहयोगी स्टार्टअप इकोसिस्टम में योगदान करने के अवसर के लिए आभारी हैं. एक मंच के रूप में, हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और समुदाय को सीखने, बनाने और वापस देने का प्रयास कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि SDK के माध्यम से सुचारू ऑनबोर्डिंग और ट्रूकॉलर पर विज्ञापन द्वारा इन व्यवसायों की बढ़ती खोज से पूरे स्टार्टअप समुदाय को लाभ होगा. यह हमारे संचार को सुरक्षित और कुशल बनाने के मिशन की दिशा में हमारा एक और कदम है."

वहीं, WE HUB की सीईओ, दीप्ति रावुला ने कहा, "हमें महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स का समर्थन करने के लिए ट्रूकॉलर के साथ पार्टनरशिप करने की खुशी है. यह न केवल उन्हें आगे बढ़ने में सक्षम करेगा बल्कि देश में इनोवेशन का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही यह उनके प्रोडक्ट्स की दृश्यता और ग्राहकों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों जैसे लाभों के साथ उनका समर्थन करेंगे. यह साझेदारी WE HUB के लिए एक और मील का पत्थर है. यह महिला उद्यमिता को गति देने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है."

पिछले चार वर्षों में, WE HUB वैश्विक बाजार पहुंच के माध्यम से सभी क्षेत्रों में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को सक्षम बनाने और तेजी लाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. अब तक, WE HUB ने महिला संस्थापकों द्वारा 238 टेक्नोलॉजी-सक्षम स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है.

बैनर तस्वीर: Twitter/@WEHubHyderabad


Edited by रविकांत पारीक