ट्रम्प ने ट्वीट कर जताया पीएम मोदी और भारत का आभार, जवाब में पीएम मोदी ने भी किया ये ट्वीट
भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात की अनुमति दिये जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया है।
भारत सरकार द्वारा अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात की अनुमति दिये जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ट्वीट किया है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की मांग की थी।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘असाधारण समय में दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद। यह भुलाया नहीं जाया जा सकेगा। इस लड़ाई में भारत ही नहीं बल्कि मानवता की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद।’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रम्प के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके साथ सहमति जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत है। भारत COVID-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम इसे एक साथ जीतेंगे।’
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,34,114 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 14 हज़ार 800 लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। ट्रम्प ने बीते हफ्ते शनिवार को भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात की गुहार लगाई थी।
भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5935 मामले पाये गए हैं, जबकि अब तक 568 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं। देश में जारी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है, लेकिन स्थिति को देखते हुए सरकार जल्द ही इसे बढ़ा भी सकती है।