केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की CBSE की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा
कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की।
परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों को दो अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और परीक्षा के कारण होने वाला तनाव भी कम होगा। शिक्षा मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। लेकिन, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है।