अपग्रेड को चालू वित्त वर्ष में है 300 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद
अपग्रेड के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन रोनी स्क्रूवाला के अनुसार कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 300 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
एडटेक कंपनी अपग्रेड का अगले पांच साल में अपने कारोबार को आठ गुना बढ़ोतरी के साथ 10,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि देश में पेशेवरों के बीच ऑनलाइन उच्च शिक्षा लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही है। इसके चलते कंपनी को अपने कारोबार में जोरदार वृद्धि का भरोसा है।
अपग्रेड के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन रोनी स्क्रूवाला ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 300 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से ऑनलाइन शिक्षा की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है।
स्क्रूवाला ने कहा,
‘‘हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 तक कामकाजी पेशेवरों के साथ ‘लाइफलॉन्गलर्निंग’ तथा डिग्री कार्यक्रमों के जरिये अपने मूल कारोबार को 7,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का है।’’ कंपनी को चालू वित्त वर्ष में अपना कारोबार करीब 1,200 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।
रेडसीर मैनेजमेंट कंसल्टिंग के अनुसार 2024-25 ऑनलाइन उच्च शिक्षा तथा लाइफलॉन्ग लर्निंग कारोबार का आकार बढ़कर 3,600 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। 2019-20 में यह 365 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें दस गुना की वृद्धि होगी।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)