इंडस्ट्रियल आंत्रेप्रेन्योर मेमोरेंडम (IEM) देने की प्रक्रिया अपग्रेड होकर पेपरलैस हुई
आवेदकों को सभी जरूरी मंजूरी ई-मेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया कागज रहित (पेपरलेस) होगी।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ease of doing business) और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डीपीआईआईटी (DPIIT) ने औद्योगिक आंत्रेप्रेन्योर मेमोरेंडम (IEM) पोर्टल को नए सिरे से तैयार किया है। अपग्रेडेड पोर्टल किसी कंपनी को अपनी सभी सेक्टर और मौजूदगी को एक ही IEM पर प्राप्त करने की सुविधा देता है।
सिंगल फॉर्म के जरिए कंपनियों के लिए अपने निवेश संबंधी योजनाओं (IEM-Part A) और रिपोर्टिंग-उत्पादन संबंधी जानकारी (IEM-Part B) की आसान तरीके से भरने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पूर्व में भरे गए किसी भी IEM में आसानी से संशोधन भी किया जा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया से सूचना देने में भी किसी तरह की गलती की संभावना खत्म हो जाती है।
आवेदकों को सभी जरूरी मंजूरी ई-मेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया कागज रहित (पेपरलेस) होगी। इसके अलावा जानकारी भरने के साथ ही संबंधित जानकारियां राज्य सरकारों को भी भेज दी जाएंगी। आवेदन को जमा करने और IEM प्रमाणपत्र लेने के लिए G2B पोर्टल इस लिंक http://services.dipp.gov.in पर उपलब्ध है।
औद्योगिक (विकास और नियमन) कानून 1951 के तहत औद्योगिक आंत्रेप्रेन्योर आवेदन करने के लिए औद्योगिक आंत्रेप्रेन्योर मेमोरेंडम (IEM) भरने की सुविधा जी2बी पोर्टल देता है। जिसे DPIIT संचालित करता है।