ये वीडियो आपको बताएगा दिल्ली पुलिस क्यों है दिल की पुलिस!
लॉकडाउन के इस कठिन समय में दिल्ली पुलिस हर तरह से लोगों की मदद कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक खास वीडियो भी शेयर किया है।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू हुए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों की पुलिस हर समय ड्यूटी पर तैनात हैं। इन सब के बीच दिल्ली पुलिस किस तरह से लोगों की सेवा कर रही है ये जानकर आप भी उन्हे सलाम करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये दिखाया गया है कि किस तरह दिल्ली पुलिस इस कठिन समय में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं।
वीडियो में दिल्ली पुलिस की सिपाही खाना बनाती और लोगों को परोसती हुई नज़र आ रही हैं। दिल्ली पुलिस अब तक 59 लाख खाने के पैकेट और 212 टन राशन जरूरतमंदो को बाँट चुकी है।
खबर लिखे जाने तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2248 मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में 724 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 21,350 मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 4352 लोग इससे रिकवर हुए हैं। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 376 लोग रिकवर हुए हैं।