Viral: चलती गाड़ी का निकला टायर और हवा में उड़ गई दूसरी कार, खतरनाक कार क्रैश हुआ वायरल
इस वीडियो को अनूप खत्रा नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इंटरनेट पर आपने रोड पर चलती कार के क्रैश होने के कई खतरनाक वीडियो देखे होंगे. ऐसा ही एक और वीडियो हाल ही में सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. एक हाइवे पर एक गाड़ी उस वक्त हवा में उछलकर पलट जाती है, जब एक दूसरी चलती गाड़ी का टायर अचानक से निकलकर पहली गाड़ी से टकरा जाता है. गाड़ी जिस तरह से हवा में उड़ी है, उसे देखकर रोहित शेट्टी की फिल्म में उड़ती गाड़ियां याद आ जाती हैं. फर्क बस इतना है कि उन्हें एक्सपर्ट्स के साथ फिल्माया जाता है, जबकि यह एक वास्तविक कार क्रैश है.
मामला अमेरिका (United States of America) का है. एक अमेरिकी हाइवे पर कई गाड़ियां जा रही हैं. अचानक से एक चलते हुए पिकअप ट्रक का एक टायर निकलकर पास में चल रही Kia Soul गाड़ी के रास्ते में आ जाता है. इसके बाद Kia Soul हवा में उड़ते हुए, उल्टी रोड पर वापस गिरती है और फिर पलटते हुए सीधे हो जाती है. लेकिन साथ ही बुरी तरह डैमेज हो जाती है.
1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को अनूप खत्रा नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया है. दरअसल यह वीडियो उनकी टेस्ला कार के डैशकैम से रिकॉर्ड हुआ है. ट्विटर पर अनूप खत्रा की ओर से वीडियो 25 मार्च को पोस्ट किया गया था. ओरिजिनल वीडियो के व्यूज 1.5 करोड़ से ज्यादा हैं, वहीं ट्विटर पोस्ट के व्यूज 4.2 करोड़ से ज्यादा हैं. ट्विटर पोस्ट को 20 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.
क्या वाकई तीन टायर पर भाग गया था पिकअप ट्रक?
वीडियो में जिस पिकअप ट्रक का टायर निकला, वह तीन टायर के साथ ही भागता हुआ नजर आता है. लेकिन एक दूसरे ट्वीट में अनूप ने बताया है कि पिकअप ड्राइवर निश्चित रूप से आगे चलकर रुक गया था और यहां तक कि वह Kia Soul के ड्राइवर को चेक करने वापस भी आया था. जो कुछ भी हुआ, उसके लिए पिकअप ट्रक के लोगों ने माफी भी मांगी.
Edited by Ritika Singh