हमें कोरोना वायरस से लड़ना और उसके साथ जीना सीखना चाहिए: गुजरात सीएम
अहमदाबाद, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोविड-19 से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों को जागरूक बनाने का सप्ताह भर का अभियान बृहस्पतिवार को शुरू किया और कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए उसके साथ जीना सीखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने गांधीनगर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘हू पान कोरोना वारियर’ (मैं भी कोरोना योद्धा हूं) अभियान की शुरुआत की।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान के तहत प्रभावशाली व्यक्ति, लेखक, कलाकार आदि लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने तथा सुरक्षित रखने के तौर तरीके से अवगत कराने के लिए फेसबुक लाइन के माध्यम से रोज उन्हें संबोधित करेंगे।
अभियान के दौरान रूपाणी ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस का मुकाबला करते हुए उसके साथ जीने की आदत विकसित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा,
‘‘लॉकडाउन के बीच सामान्य स्थिति लाना वर्तमान परिदृश्य में अहम है।’’
इस अभियान के तहत आध्यात्मक नेता और रामकथा वाचक मोरारी बापू ने लोगों को समझाया कि कैसे इस महामारी के साथ जीना है।
यह अभियान 27 मई तक चलेगा।
रूपानी से नागरिकों से 22 मई को अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ सेल्फी लेकर उसे ‘हू पान कोरोना वारियर’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर डालने की अपील की।
विज्ञप्ति के अनुसार, 24 मई को लोग मास्क लगाकर फोटो खींचकर इसी हैशटैग के साथ पोस्ट कर सकते हैं। 26 मई को लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए उत्साहित किया जाएगा।
Edited by रविकांत पारीक