ट्विटर ला रहा एडिट फीचर, टाइपिंग की गलतियां ठीक कर सकेंगे यूजर
ट्विटर का एडिट फीचर अभी गिने चुने यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. लोगों से रेस्पॉन्स देखकर इसे सभी यूजर्स के लिए ऑफर करने का फैसला लिया जाएगा. एडिट फीचर में लोग टाइपिंग से जुड़ी गलतियां, नए टैग जोड़ने जैसी चीजें कर सकेंगे.
आने वाले दिनों में आप अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को एक अपडेट के जरिए बताया है कि आपको कुछ ट्वीट्स में नीचे एडिटेड लिखा दिख सकता है, क्योंकि हम इस फीचर को टेस्ट कर रहे हैं. हालांकि, यह फीचर शुरू में केवल ट्विवर ब्लू यूजर्स को ही दिया जाएगा.
ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कंपनी इस फीचर को पहले एक देश में लॉन्च करके देखेगी. उसके बाद लोगों का रेस्पॉन्स, और इस फीचर का असर देखने के बाद इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. एडिट करने वाला फीचर सितंबर के आखिर तक कुछ ब्लू यूजर्स यानी ट्विटर के सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ऑफर किया जाएगा. फिलहाल ट्विटर 4.99 डॉलर (397 रुपये) प्रति महीने चार्ज पर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन वर्जन देता है. यह वर्जन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, और अमेरिका के यूजर्स के लिए ही है.
ऐसे काम करेगा फीचर
बता दें कि यूजर्स ट्विटर पर बहुत लंबे समय से एडिट फीचर लाने की मांग कर रहे थे. मौजूदा जानकारी के मुताबिक ट्वीट करने के 30 मिनट के बाद तक यूजर ट्वीट को एडिट कर सकेंगे. ट्वीट देखने पर पता चल जाएगा कि यह एडिटेड पोस्ट है. ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी दिखाई देगी, ट्वीट पर टैप करते ही उसकी पुरानी हिस्ट्री नजर आ जाएगी. इससे दूसरे यूजर्स को ये साफ हो जाएगा कि यूजर ने अपने ओरिजिनल ट्वीट में कुछ बदला है.
टाइम लिमिट और हिस्ट्री वाला फीचर ट्विटर के लिए काफी अहम रहने वाला है. ट्विटर के मुताबिक इन फीचर्स से ट्विटर पर होने वाली बातचीत पर लोगों में भरोसा बना रहेगा, क्योंकि टाइमलाइन पर यूजर का पहले वाला ट्ववीट और अपडेटेड ट्वीट दोनों ही उपलब्ध रहेंगे. कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर लोगों को दिख ही जाएगा कि पहले क्या लिखा गया था तो इस फीचर को लाने का क्या मतलब हुआ. दरअसल अक्सर लोगों के पोस्ट में कई बार टाइपो यानी टाइपिंग के कारण होने वाली गलतियां रह जाती हैं, कुछ टैग मिस हो जाते थे; जिन्हें यूजर चाहकर भी नहीं बदल पाते थे. इस फीचर के आने के बाद लोग टाइपो वाली गलतियां सही कर सकेंगे. नए टैग्स लगा सकेंगे.
बता दें कि इससे पहल टेस्ला के मालिक एलन मस्क जो ट्विटर को खरीदने की चाहत जता चुके हैं उन्होंने अपने टाइमलाइन पर पोल करके यूजर्स से पूछा था कि उन्हेंं ट्विटर पर एडिट का ऑप्शन चाहिए या नहीं. इसके जवाब में 73.6 पर्सेंट यूजर्स ने कहा था कि उन्हें एडिट फीचर चाहिए. पराग अग्रवाल ने भी इस ट्वीट पर रिल्पाई करते हुए यूजर्स से कहा था कि इस पोल के नतीजे बहुत अहम होने वाले है, प्लीज ध्यान से वोट दें.