इस साल बनना शुरू नहीं हो पाएगा दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप, इस वजह से हो रही है देर
वैश्विक महामारी और आने वाली सर्दियों को देखते हुए इस टेलीस्कोप का निर्माण इस साल शुरू नहीं हो सकेगा!
होनोलूलू, हवाई पर्वत पर दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप बनाने की योजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने बुधवार को कहा कि कम से कम अगले वर्ष तक यह निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा।
टीएमटी इंटरनेशनल ऑब्जर्वेटरी के उपाध्यक्ष गॉर्डन स्क्वायर्स ने ‘हवाई न्यूज़ नाउ’ को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से इस पर काम शुरू करने के लिए स्थिति जटिल और असुरक्षित है।
स्क्वायर्स ने कहा, ‘‘वैश्विक महामारी और सर्दी जैसे कारणों के चलते ऐसा लगता है कि अभी इसमें समय लगेगा, लेकिन इतना भी समय नहीं लगेगा, पर सर्दी की वजह से अभी यह संभव नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू करने की तैयारी में कम से कम तीन महीने का समय लगता लेकिन अब अमेरिका से उपकरण और कर्मी लाने में कम से कम दोगुना समय चाहिए।
कैलिफोर्निया और कनाडा के विश्वविद्यालयों के एक समूह ने चीन, भारत और जापान के भागीदारों के साथ मिलकर पर्वत शिखर पर तीस मीटर का टेलीस्कोप बनाने की योजना बनाई है।