जायडस कैडिला ने कोविड-19 के इलाज के लिए किया आईएनडी आवेदन
जायडस कैडिला ने कहा कि जेडवाईआईएल1 कई तरह की सूजन से जुड़ी बीमारियों और मौजूदा कोविड-19 महामारी तथा पुराने रोगों के इलाज की जरूरतों को पूरा करेगी।
नयी दिल्ली, दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड-19 के गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के इलाज में अपनी नयी दवा ‘कैंडिडेट’ जेडवाईआईएल1 के परीक्षण के तौर पर उपयोग करने के लिए मंजूरी मांगी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीके और थैरेपी की अपनी पहल के बाद अब वह लक्षित इलाज के लिए अत्याधुनिक शोध पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’
जायडस कैडिला ने कहा कि जेडवाईआईएल1 कई तरह की सूजन से जुड़ी बीमारियों और मौजूदा कोविड-19 महामारी तथा पुराने रोगों के इलाज की जरूरतों को पूरा करेगी।
कंपनी ने कहा कि उसने आईएनडी से संबंधित सभी अध्ययन पूरे करने के बाद आईएनडी आवेदन किया किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले बीते अगस्त महीने में कम्पनी के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने दावा किया था कि वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल जिन वॉलंटियर्स पर हुआ है उन पर 7 दिन तक लगातार नजर रखने के बाद वैक्सीन सुरक्षित पाई गई।
(साभार: PTI)