Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Faad Network ने एग्रीटेक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया AgriManch

समूह स्टार्टअप को अपने कारोबार को बढ़ावा देने और अपने विकास पथ को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक को न्यूनतम 25 लाख की फंडिंग प्राप्त होगी.

Faad Network ने एग्रीटेक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया AgriManch

Tuesday July 25, 2023 , 3 min Read

भारत के अग्रणी अर्ली-स्टेज फंड FaadNetwork ने अपने लेटेस्ट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम AgriManch के लॉन्च की घोषणा की है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत में एग्रीटेक स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देना है. फिनटेक स्टार्टअप्स के लिए Finshastra की सफलता के आधार पर, AgriManch चयनित स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप और रणनीतिक साझेदारी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें एग्रीटेक सेक्टर में क्रांति लाने के लिए सशक्त बनाया जाएगा. Kalaari Capital के अनुसार, एग्रीटेक सेक्टर के 2025 तक 24 बिलियन डॉलर के बाजार तक पहुंचने की उम्मीद है, जो इस सेक्टर में विकास की अपार संभावनाओं को उजागर करता है.

AgriManch, जोकि 12-सप्ताह का समूह कार्यक्रम है, एगौटोमेशन, एगफिनटेक, एगबायोटेक, एगिनफ्राटेक, प्रिसिजन एगटेक और अपस्ट्रीम-मिडस्ट्रीम एगटेक जैसे क्षेत्रों में पांच होनहार एग्रीटेक स्टार्टअप को फंडिंग देगा और उनका मार्गदर्शन करेगा. इन चयनित स्टार्टअप्स को निपुण सलाहकारों तक पहुंच प्राप्त होगी जो उनके विकास में तेजी लाने और स्थायी प्रभाव डालने के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

Faad Network के सीईओ आदित्य अरोड़ा ने कहा, "हम AgriManch को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, इसका उद्देश्य पैसों की जरुरत और इक्विटी कमजोर पड़ने की चुनौतियों को दूर करने के लिए एग्रीटेक स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है. हमारा प्राथमिक उद्देश्य शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को आवश्यक संसाधन प्रदान करके और मूल्यवान सहयोग को बढ़ावा देकर सफल लॉन्च, निरंतर विकास और स्केलेबल विस्तार की सुविधा प्रदान करना है."

Faad Network के एक्सेलेरेशन मैनेजर वत्सल लुनावत ने कहा, “भारत ने ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम के भीतर अपनी खास पहचान बनाई है. इसके लिए एग्रीटेक स्टार्टअप्स बधाई के पात्र हैं, जो एग्रीटेक सेक्टर में इनोवेशन कर रहे हैं और एग्रीटेक वेंचर्स के बीच सफलता हासिल करने और भारत को इस संपन्न उद्योग में नेतृत्व की स्थिति की ओर ले जाने का एक महत्वपूर्ण अवसर पेश कर रहे हैं.”

समूह स्टार्टअप को अपने कारोबार को बढ़ावा देने और अपने विकास पथ को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक को न्यूनतम 25 लाख की फंडिंग प्राप्त होगी. AgriManch का सावधानीपूर्वक तैयार किया गया 12-सप्ताह का कोर्स स्टार्टअप फाउंडर्स को स्केलेबल समाधान बनाने, मजबूत बिजनेस मॉडल विकसित करने और अत्याधुनिक एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाएगा.

मार्गदर्शन अनुभवी दिग्गजों और संस्थापकों द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसमें Reshamandi के फाउंडर मयंक तिवारी; HESA के फाउंडर वामसी उदयगिरि; डॉ. रविशंकर जो एक उद्यमी, निवेशक और एग्रीटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम के संरक्षक हैं; ThinkAg के फाउंडर हेमेंद्र माथुर आदि के नाम शामिल हैं. चयनित स्टार्टअप्स को AWS, Cashfree, PayTm, Freshworks आदि उद्योग-अग्रणी संगठनों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने का अवसर मिलेगा.

समूह के नॉलेज पार्टन में वाधवानी फाउंडेशन, ICAR-IARI Pusa-Krishi, तेलंगाना स्टेट इनोवेशन सेल और बैंकिंग पार्टनर यस बैंक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें
Fyllo रिसर्च का दावा - इन जिलों में टमाटर उगाने वाले किसान होंगे मालामाल...