Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

InstaAstro ने Artha Venture Fund की अगुवाई में प्री-सीरीज़ A राउंड में जुटाए 18.50 करोड़ रुपये

InstaAstro की स्थापना IIT ग्रेजुएट और अनुभवी ऑन्त्रप्रेन्योर नितिन वर्मा ने की थी. यह अंग्रेजी, हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में राशिफल, टैरो रीडिंग और अंक ज्योतिष प्रदान करता है.

InstaAstro ने Artha Venture Fund की अगुवाई में प्री-सीरीज़ A राउंड में जुटाए 18.50 करोड़ रुपये

Thursday May 16, 2024 , 2 min Read

ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष) बताने वाले प्लेटफॉर्म InstaAstroने Artha Venture Fund की अगुवाई में प्री सीरीज A राउंड में ₹18.50 करोड़ जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड में LogX Ventures, Singularity Ventures, IR Capital Partners, Blume Founders Fund और आलोक बाजपेयी (एमडी और सीईओ, Ixigo) की भागीदारी देखी गई.

InstaAstro की स्थापना IIT ग्रेजुएट और अनुभवी ऑन्त्रप्रेन्योर नितिन वर्मा ने की थी. स्टार्टअप केवल तीन वर्षों में, 200,000 से अधिक मासिक ऐप इंस्टॉल, परामर्श में प्रति दिन 50,000+ मिनट और $5 मिलियन ARR (annual recurring revenue) का दावा करता है. InstaAstro अंग्रेजी, हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में राशिफल, टैरो रीडिंग और अंक ज्योतिष प्रदान करता है.

InstaAstro प्लेटफॉर्म पर 1500 ज्योतिषी हैं. हालिया फंडिंग के साथ, स्टार्टअप नई आध्यात्मिक ई-कॉमर्स, दैनिक पूजा और रेकी उपचार सेवाएं शुरू कर रहा है. ये पेशकशें प्लेटफ़ॉर्म के उपयोगकर्ता जुड़ाव को गहरा करेंगी और बड़े स्प्रिचुअल और एस्ट्रोलॉजिकल गाइडेंस इकोसिस्टम तक पहुंच प्रदान करेंगी.

नई सेवाओं के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, InstaAstro के फाउंडर और सीईओ नितिन वर्मा ने कहा, "हमारी हालिया ARR उपलब्धि और हमारे सम्मानित निवेशकों द्वारा हम पर रखे गए विश्वास के साथ विकास की लौकिक यात्रा को आगे बढ़ाना उत्साहजनक है. हमारी नई सेवाओं की शुरुआत बिल्कुल सही हैं. हम वैश्विक विस्तार के लिए तैयार हैं, जिसका लक्ष्य दुनिया भर में आध्यात्मिक साधकों के साथ अधिक गहराई से जुड़ना है."

Artha Venture Fund के मैनेजिंग पार्टनर अनिरुद्ध ए दमानी ने कहा, "ज्योतिष सभी आर्थिक वर्गों में रुचि का विषय बना हुआ है. InstaAstro अपने उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और किफायती पहुंच प्रदान करके ज्योतिष बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने के लिए सही स्थिति में है. ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी मार्केट डिस्र्प्शन के लिए तैयार है, और इंस्टाएस्ट्रो की सेवाएं इसके रेवेन्यू को बढ़ाने में मददगार साबित होगी."

यह भी पढ़ें
Niqo Robotics ने सीरीज़ B फंडिंग राउंड में जुटाए 13 मिलियन डॉलर