Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Client Associates ने लॉन्च किया 300 करोड़ रुपये का अपना पहला फंड CAAF

इस फंड का उद्देश्य सावधानीपूर्वक चुनी गई 12-15 कंपनियों से युक्त सशक्त पोर्टफोलियो का निर्माण करना है, इसके लिए प्रति कंपनी 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की रेंज में निवेश की योजना बनाई जाएगी.

Client Associates ने लॉन्च किया 300 करोड़ रुपये का अपना पहला फंड CAAF

Tuesday May 07, 2024 , 3 min Read

एसेट मैनेजमेंट कंपनी Client Associates ने अपने पहले फंड Client Associates Alternate Fund (CAAF) के पहले समापन की घोषणा की है. कंपनी वर्तमान में ~$5.5 बिलियन की एसेट्स अंडर अडवाइज़री (AUA) को मैनेज करती है और भारत में 1100 से अधिक HNIs (high net-worth individuals) एवं UHNIs (ultra-high networth individuals) परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. तकरीबन 300 करोड़ रुपये पर कंपनी के AIF-CAT-II के पहले समापन के साथ Client Associates ने 200 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के द्वारा ~500 करोड़ रुपये तक की कुल प्रतिबद्धता और इसे मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

Client Associates के को-फाउंडर हिमांशु कोहली ने पहले समापन पर उत्साह एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा, "CAAF हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि हम एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में प्रवेश करने जा रहे हैं. हम अपने क्लाइंट्स के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारी क्षमता में भरोसा रखा, इसी की वजह से हमने रिकॉर्ड टाईम में पहला समापन किया है. हम इस नई यात्रा में अपने क्लाइंट्स को उत्कृष्ट परिणाम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

शिवम दीवान, एक्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर- सीए ऑल्टरनेट फंड्स, Client Associates ने कहा, "CAAF की निवेश स्ट्रैटेजी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की अपार क्षमता का लाभ उठा सके. हमें खुशी है कि हमें बुनियादी रूप से मजबूत कारोबारों के साथ साझेदारी का मौका मिला है, जिन्हें उत्कृष्ट संचालन के लिए जाना जाता है. हम न सिर्फ अपने क्लाइंट्स को अच्छा रिटर्न देना चाहते हैं बल्कि पूरे सिस्टम के विकास में भी योगदान देना चाहते हैं."

CAAF की निवेश रणनीति मुख्य रूप से उपभोक्ता एवं उपभोक्ता उन्मुख सेक्टर तथा फाइनेंशियल सेवाओं में प्री-सीरीज़ ए, सीरीज़ ए और प्री-सीरीज़ बी एवं सीरीज़ बी स्टेज कंपनियों को पहचानने और उन्हें समर्थन प्रदान करने पर फोकस करती है. इस फंड का उद्देश्य सावधानीपूर्वक चुनी गई 12-15 कंपनियों से युक्त सशक्त पोर्टफोलियो का निर्माण करना है, इसके लिए प्रति कंपनी 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की रेंज में निवेश की योजना बनाई जाएगी. इसके अलावा CAAF बाद की अवस्थाओं के अवसरों (प्री-आईपीओ) पर भी ध्यान केन्द्रित करेगा, जहां इसे लगता है कि इसके लिमिटेड पार्टनर्स (एलपी) के लिए मूल्य सृजन के अवसर हो सकते हैं.

घरेलू मल्टी फैमिली ऑफिस और UHNIs (मुख्य रूप से Client Associates से जुड़े) इस फंड में बढ़ चढ़कर रूचि और भागीदारी ले रहे हैं. CAAF के माध्यम से Client Associates ने एसेट मैनेजमेंट में उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और साथ ही भारतीय निवेश परिवेश में अग्रणी प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत बना ली है.

यह भी पढ़ें
YourStory ने की Gen AI Buildathon 2024 के विजेताओं की घोषणा