इन 15 देशों तक नहीं पहुँच पाया कोरोना वायरस, कुछ नाम तो कर रहे हैं हैरान
कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना वायरस अभी पहुँच नहीं पाया है।
कोरोना वायरस ने इस समय दुनिया भर में कहर बरपाया है। कई देश हाइसे भी हैं जहां कोरोना वायरस के चलते हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं। कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर 20 लाख 14 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि इसके चलते 1 लाख 27 हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं।
बावजूद इन सब के अभी भी दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे 15 देश हैं जो अभी तक कोरोना की पहुँच से बचे हुए हैं।
कोरोना वायरस ने दुनिया के 7 में से 6 महाद्वीपों के देशों में लोगों को संक्रमित किया है, सिर्फ अंटार्कटिका एक ऐसा महाद्वीप है जहां कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस महाद्वीप के साथ ही कुछ अन्य देश भी हैं जहां लोगों तक यह वायरस नहीं पहुंचा है।
इन पंद्रह देशों में वानुअतु, तुवालु, टोंगा, तुर्कमेनिस्तान, मार्शल आइलैंड, लोसेथो, किरिबाती, कोमोरोस, नारु, माइक्रोनेशिया, तजाकिस्तान, सोलोमन आइलैंड, सामाओ, पलाऊ और नॉर्थ कोरिया आदि देश शामिल हैं।
इन सभी देशों की आबादी बेहद कम है, इसी के चलते यहाँ वायरस का प्रसार नहीं हो सका है, जबकि तुर्कमेनिस्तान और नॉर्थ कोरिया की बात करें तो इन देशों के आंकड़े सभी को चौंका रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर यहाँ संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
भारत की बात करें तो देश में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,637 मामले पाये गए हैं, जबकि अब तक 399 लोगों ने इसके चलते अपनी जानें गंवाई हैं।