Inito को मिली $29 मिलियन की फंडिंग, घर बैठे AI से होंगे हेल्थ टेस्ट
बेंगलुरु स्थित Inito इस ताजा फंडिंग से AI-समर्थित एंटीबॉडी टेक्नोलॉजी को और तेज गति से विकसित कर सकेगा. कंपनी ऐसे टेस्ट बनाना चाहती है जिन्हें लैब पर निर्भर हुए बिना घर से ही क्लीनिकल ग्रेड सटीकता के साथ किया जा सके.
मेडिकल टेक स्टार्टअप Inito ने सीरीज़ B फंडिंग राउंड में 29 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. इस राउंड की अगुवाई Bertelsmann India Investments (BII) ने की और इसमें मौजूदा निवेशक Fireside Ventures ने भी हिस्सा लिया. नई फंडिंग के साथ Inito की कुल इक्विटी फंडिंग 45 मिलियन डॉलर हो गई है. कंपनी अब फर्टिलिटी डायग्नोस्टिक्स से आगे बढ़कर AI-समर्थित एंटीबॉडी टेक्नोलॉजी पर एक हेल्थ डायग्नोस्टिक्स प्लेटफॉर्म बना रही है.
बेंगलुरु स्थित इस ताजा फंडिंग से AI-समर्थित एंटीबॉडी टेक्नोलॉजी को और तेज गति से विकसित कर सकेगा. कंपनी ऐसे टेस्ट बनाना चाहती है जिन्हें लैब पर निर्भर हुए बिना घर से ही क्लीनिकल ग्रेड सटीकता के साथ किया जा सके.
Inito की स्थापना साल 2015 में IIT रुड़की और IIT मद्रास के पूर्व छात्रों आयुष राय और वरुण एवी ने मिलकर की थी. कंपनी ने वर्ष 2021 में अपना पहला फर्टिलिटी मॉनिटर लॉन्च किया था. इसका लक्ष्य घर बैठे क्वांटिटेटिव हार्मोन टेस्टिंग को आसान बनाना था. आज Inito दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फर्टिलिटी सिस्टम्स में शामिल है और अब तक 30 मिलियन से ज्यादा हार्मोन डेटा पॉइंट्स का विश्लेषण कर चुका है.
कंपनी के को-फाउंडर आयुष राय और वरुण एवी का कहना है कि स्वास्थ्य की शुरुआत घर से होनी चाहिए. उनका मानना है कि हार्मोन हमारे मूड, नींद, ऊर्जा और फर्टिलिटी को नियंत्रित करते हैं, लेकिन भरोसेमंद टेस्टिंग अभी भी क्लीनिक के भरोसे रहती है. वे कहते हैं कि अब AI-समर्थित एंटीबॉडीज़ ऐसे टेस्ट संभव बना रही हैं जो पहले कभी विकसित नहीं हो पाए थे.
पारंपरिक डायग्नोस्टिक एंटीबॉडीज़ जानवरों के अंदर विकसित की जाती हैं और यह प्रक्रिया धीमी और महंगी होती है. इन एंटीबॉडीज़ की सटीकता हमेशा एक जैसी नहीं रहती. AI और कंप्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन की मदद से अब ऐसे सिंथेटिक एंटीबॉडीज़ बनाना संभव है जो ज्यादा संवेदनशील और स्थिर हों. यह टेक्नोलॉजी डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री में तेजी लाने की क्षमता रखती है.
Bertelsmann India Investments की प्रिंसिपल स्वाति मुरारका ने कहा कि हेल्थकेयर का भविष्य डीप साइंस, AI और वेलनेस के मिलन पर निर्भर करेगा और Inito उसी दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
Fireside Ventures के को फाउंडर और पार्टनर कन्नन सिताराम ने कहा कि Inito ने वैज्ञानिक सटीकता और उपभोक्ता समझ के आधार पर एक भरोसेमंद महिला स्वास्थ्य ब्रांड के रूप में अपनी जगह बनाई है.
Inito ने इससे पहले, नवंबर 2023 में सीरीज़ A फंडिंग राउंड में 6 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. इस राउंड का नेतृत्व Fireside Ventures ने किया था. उससे पहले स्टार्टअप को Y Combinator, फिजिशियन, फैमिली ऑफिस से 9 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी.
कंपनी का लक्ष्य अगली पीढ़ी के घर पर होने वाले डायग्नोस्टिक टेस्ट बनाना है जो दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकें और स्वास्थ्य से जुड़े वास्तविक इनसाइट्स दे सकें.



