Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इंफ्लुएंसर महेश केशवाला ने 'The Thugesh Show' नाम से यूट्यूब पर शुरू किया नया चैट शो

यह शो मुख्यतः क्रिएटर्स ऑडियंस के लिए बनाया गया है. महेश इस शो पर इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर पर्सनैलिटीज को गेस्ट की तरह इनवाइट करेंगे, जिनकी सक्सेस स्टोरी और जिंदगी की कहानियों के बारे में लोग सुनना या देखना चाहते हैं.

इंफ्लुएंसर महेश केशवाला ने 'The Thugesh Show' नाम से यूट्यूब पर शुरू किया नया चैट शो

Thursday January 12, 2023 , 3 min Read

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महेश केशवाला ने बुधवार को अपना नया चैट शो शुरू किया. सोशल मीडिया पर ठगेश के नाम से मशहूर महेश ने इस शो का नाम ‘The Thugesh Show’ रखा है जो वर्ल्ड पॉपुलर The Tonight Show से इंस्पायर्ड है.


इस शो के साथ ही महेश ने एंटरटेनमेंट फील्ड की नई दुनिया में कदम रखा है. यूट्यूब पर यह अपनी तरह का अलग किस्म का टॉक शो है.


यह शो मुख्यतः क्रिएटर्स ऑडियंस के लिए बनाया गया है. महेश इस शो पर इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर पर्सनैलिटीज को गेस्ट की तरह इनवाइट करेंगे, जिनकी सक्सेस स्टोरी और जिंदगी की कहानियों के बारे में लोग सुनना या देखना चाहते हैं.

 

शो के पहले एपिसोड में महेश ने जाने माने कंटेंट क्रिएटर भुवन बम को बतौर गेस्ट बुलाया था. पहले एपिसोड मजाक और पर्द के पीछे की हंसी मजाक वाले वाकयों से भरा रहा.


महेश ने शो को कई सेगमेंट्स में बांटा है. भुवन बम के साथ पहले एपिसोड में रोस्टिंग, ठग स्टोरीज, मीम रिएक्शन जैसे सेगमेंट नजर आए. महेश ने भुवन के साथ एक स्पेशल सेगमेंट ‘ताजा खबर ऑर नॉट’ भी था. आने वाले एपिसोड में रोस्टिंग और गेम्स भी नजर आते रहेंगे.


शो को लेकर महेश केशवाला ने कहा, ‘कंटेंट क्रिएशन का सफर शुरू हुए 8 साल हो गए हैं तब से ऑडियंस ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया है. मैं हमेशा से अपनी ऑडियंस के लिए कुछ खास और अलग करना चाहता था.


ये शो बस उसी का एक जरिया है. ट्रेलर से लेकर पहले एपिसोड को ऑडियंस और इंडस्ट्री दोनों से काफी प्यार मिला है. मैं आगे के एपिसोड्स को लेकर भी काफी उत्साहित हूं और उम्मीद है कि आगे के एपिसोड्स भी लोगों को इतने ही पसंद आएंगे.’


आने वाले एपिसोड्स में शो पर Triggered Insaan, श्लोक श्रीवास्तव (Techburner), आशीष चंचलानी, Mythpat, अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan), सौरव जोशी और कई अन्य पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स/ इंफ्लुएंसर भी शो पर बतौर गेस्ट नजर आएंगे.

शो पर पहले गेस्ट भुवन बम ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा, ‘यह शो ऑडियंस को बिल्कुल ‘दी कपिल शर्मा’ वाला फील देगा. यूट्यूब पर यह शो ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा.’

आपको बता दें कि महेश केशवाला ने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. ‘Chris Gayle Thug Life’ नाम से उन्होंने अपना पहला वीडियो बनाया था जिसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे.

धीरे-धीरे ऑडियंस की मांग पर महेश ने रिएक्शन, रिव्यूज और ओपिनियन वीडियो बनाने शुरू किए. इस समय महेश के यूट्यूब चैनल पर 3.98M और इंस्टाग्राम पर 838 हजार फॉलोअर्स हैं.