इस Multibagger Stock ने सिर्फ 3 साल में दिया 2000% रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 21 लाख
December 01, 2022, Updated on : Thu Dec 01 2022 09:22:36 GMT+0000

- +0
- +0
अगर शेयर बाजार (Share Market) से कम वक्त में तगड़ा मुनाफा कमाना है तो आपको ऐसे स्टॉक्स का चुनाव करना होगा, जो मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock) दे सकें. ऐसे स्टॉक्स चुनना आसाना तो नहीं होता, लेकिन कंपनी के बारे में तगड़ी रिसर्च कर के कोशिश तो की ही जा सकती है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है Fineotex Chemical Ltd का, जिसने 3 साल में करीब 21 गुना तक रिटर्न दिया है. यानी औसत निकालें तो हर साल 7 गुना रिटर्न देने वाला शेयर है ये.
तगड़ा रिटर्न दिया है इस शेयर ने
Fineotex Chemical Ltd के शेयर का भाव 3 साल पहले करीब 15 रुपये हुआ करता था, जबकि अब वह यह शेयर 320 रुपये के करीब पहुंच चुका है. यानी निवेशकों को 3 सालों की इस अवधि में करीब 2000 फीसदी का रिटर्न मिला है. मतलब निवेशकों का पैसा करीब 21 गुना हो गया है. ऐसे में अगर किसी ने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसके पैसे 21 लाख हो चुके होंगे. अभी भले ही यह शेयर 320 के लेवल पर है, लेकिन करीब 40 दिन पहले यह 400 के लेवल के भी पार था.
अगर इस शेयर का पिछले 6 महीने का रिटर्न देखें तो भी कंपनी ने शानदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में कंपनी ने करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की कीमत 180 रुपये से बढ़कर 320 रुपये तक जा पहुंची है. वहीं साल भर में यह शेयर 105 रुपये से 320 रुपये का हो गया है.
शेयर बाजार में अच्छा स्टॉक कैसे चुनें?
शेयर बाजार में निवेश करने में सबसे अहम होता है शेयरों का चुनाव. आपको जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना है सबसे पहले उसके बारे में पूरी एनालिसिस करें. देखें कि कंपनी का बिजनस क्या है और कैसा चल रहा है. चेक करें कि कंपनी को फायदा हो रहा है या नुकसान. ये भी देखें कि कंपनी भविष्य को लेकर क्या प्लान बना रही है. इतना ही नहीं, कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में भी जरूर स्टडी करें, क्योंकि अगर मैनेजमेंट में ही गड़बड़ होगी तो तगड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी भी भारी नुकसान का सबब बन सकती है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने का मतलब अधिकतर लोग ये समझते हैं कि हर रोज सुबह से शाम तक शेयर बाजार ही देखते रहें. उन्हें लगता है कि जैसे ही दाम बढ़ेंगे, शेयर बेचकर मुनाफा कमा लेंगे. कई लोग एक ही दिन में शेयर खरीद कर बेच देते हैं, जिसे इंट्रा डे ट्रेडिंग कहा जाता है. वहीं कुछ लोग कुछ दिनों, हफ्तों या महीनों में मुनाफा काट लेते हैं, जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते हैं. वहीं सबसे तगड़ा मुनाफा मिलता है निवेश से, जो लंबे वक्त के लिए किया जाता है. राकेश झुनझुनवाला से लेकर वॉरेन बफे तक सभी निवेश की सलाह देते हैं. कभी-कभी ट्रेडिंग बुरी बात नहीं, लेकिन अधिकतर समय निवेश के बारे में सोचना चाहिए तभी मल्टीबैगर रिटर्न मिलते हैं.
- +0
- +0