Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

99 Pancakes ने खोले 5 नए आउटलेट; गुजरात में और विस्तार की उम्मीद

ये नए आउटलेट पूरे भारत में ब्रांड के चल रहे विस्तार का हिस्सा हैं. ब्रांड देश भर के 16 शहरों में 48 से अधिक स्टोर खोल चुका है. अगस्त 2024, के आखिर में 99 Pancakes ने अपने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 20 करोड़ रुपये जुटाए थे.

99 Pancakes ने खोले 5 नए आउटलेट; गुजरात में और विस्तार की उम्मीद

Monday September 30, 2024 , 3 min Read

पैनकेक बनाने वाली भारत की प्रमुख QSR (quick-service restaurant) चेन 99 Pancakes ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद और पनवेल, गुजरात के अहमदाबाद, आणंद और चिपलून में नए आउटलेट खोले हैं. ये नए आउटलेट पूरे भारत में ब्रांड के चल रहे विस्तार का हिस्सा हैं. ब्रांड देश भर के 16 शहरों में 48 से अधिक स्टोर खोल चुका है.

99 Pancakes के फाउंडर विकेश शाह ने कहा, “हमारा मिशन अपने ग्राहकों को हर बार स्वादिष्ट व्यंजन परोसना है, और हम औरंगाबाद, अहमदाबाद, आणंद, चिपलून और पनवेल में भी पैनकेक के प्रति अपने जुनून को लाने के लिए रोमांचित हैं. हम एक गर्मजोशी भरे और आकर्षक माहौल में स्वादिष्ट पैनकेक परोसने की अपनी परंपरा को जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

99 Pancakes के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सरफराज शेख ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “हमें इन स्थानों पर अपने नए आउटलेट शुरू करने की खुशी है. हमारा लक्ष्य हमेशा एक स्वागत योग्य स्थान बनाना रहा है जहां परिवार और दोस्त हमारे इनोवेटिव पैनकेक्स का आनंद ले सकें. हमारा लक्ष्य भारत के अन्य शहरों में विस्तार करना है, अगले चरण में गुजरात बाजार पर ध्यान केंद्रित करना और अंततः एक घरेलू नाम बनना है.”

qsr-chain-99-pancakes-raises-rs20cr-for-pan-india-expansion

QSR चेन का दावा है कि अपनी निरंतर वृद्धि के साथ, 99 Pancakes गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को बनाए रखने के लिए समर्पित है, और इसी के चलते ब्रांड प्रतिस्पर्धी फूड सर्विस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है.

अगस्त 2024, के आखिर में 99 Pancakes ने अपने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 20 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह महत्वपूर्ण निवेश फैमिली ऑफिस से प्राप्त हुआ था. तब ब्रांड ने एक बयान में कहा कि यह निवेश देश भर में QSR चेन की कारोबार विस्तार रणनीति को बढ़ावा देगा. 99 Pancakes अब बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

कंपनी चालू वर्ष के अंत तक 50 नए आउटलेट और दिसंबर 2025 के अंत तक 200 आउटलेट खोलने की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य भारत भर के 50 शहरों में भौगोलिक कवरेज का विस्तार करना है. QSR चेन अपने खुद के स्वामित्व वाले आउटलेट खोलकर और अलग-अलग शहरों में मास्टर फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़कर अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी.

आपको बता दें कि विकेश ने 2017 में मुंबई के काला घोड़ा एरिया में अपने पैनकेक स्पेशलिटी स्टोर का पहला आउटलेट लॉन्च किया था. तब उन्होंने 99 रुपये में पैनकेक्स बेचना शुरू किया, और उन्होंने QSR चेन का नाम 99 Pancakes रखा.

यह भी पढ़ें
फिनटेक स्टार्टअप BASIC Home Loan ने सीरीज़-बी फंडिंग में जुटाए 87.5 करोड़ रुपये