कर्नाटक की नई नीतियां बदलेंगी भारत का टेक भविष्य, कैसे? IT मंत्री प्रियांक खड़गे ने बताया
कर्नाटक के IT और बायोटेक मंत्री प्रियांक खड़गे ने TechSparks 2025 के मंच पर कहा कि राज्य की नीतियां लोगों की राय और उद्योग की जरूरतों को सुनकर बनाई जाती हैं. सरकार DeepTech को बढ़ावा देने के लिए 600 करोड़ रुपये का फंड लेकर आई है और दिव्यांगों के लिए स्किलिंग इनक्यूबेटर की योजना भी बना रही है.
कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक्स, IT और बायोटेक्नोलॉजी मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने कहा कि राज्य की नई नीतियां लोगों की राय सुनकर बनाई गई हैं.
उन्होंने कहा, “अगर मैं ऐसे कार्यक्रमों में नहीं आऊं, अगर मैं समुदाय से बात न करूं, उद्योग जगत के नेताओं और थिंक टैंक्स से संवाद न करूं, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि इकोसिस्टम में क्या चल रहा है?”
प्रियांक खड़गे, जो ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के भी मंत्री हैं, YourStory की फाउंडर और CEO श्रद्धा शर्मा के साथ हुई हुई बातचीत में उन्होंने ये बातें कही. यह बातचीत YourStory के प्रमुख इवेंट TechSparks के 16वें संस्करण TechSparks 2025 में हुई.
खड़गे ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने हाल के वर्षों में कई नई नीतियां लागू की हैं — जैसे GCC (Global Capability Centres), स्पेसटेक, बायोटेक, इंजीनियरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) से जुड़ी नीतियां.

कर्नाटक के IT और बायोटेक मंत्री प्रियांक खड़गे
उन्होंने बताया, “यहां तक कि हमारी नई स्किलिंग पॉलिसी में भी हमने 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हमने लोगों से बात की है. यह मुश्किल काम है, लेकिन सरकार को भागीदारी वाला रवैया अपनाना चाहिए. अगर हम लोगों से नहीं सुनेंगे, तो गलत योजनाएं बनेंगी, स्टार्टअप्स बढ़ नहीं पाएंगे और इनोवेशन रुक जाएगा. हम असफल हो सकते हैं, लेकिन कोशिश तो करनी ही चाहिए.”
खड़गे ने कहा कि राज्य की सफलता का राज़ यह है कि हर नीति जनता की बातें “सुनकर” बनाई जाती है. उन्होंने कहा, “हमारी नीतियां सहयोग से बनती हैं. यह एक साझेदारी की प्रक्रिया है.”
कर्नाटक बनेगा DeepTech राजधानी
हाल ही में प्रियांक खड़गे ने कहा था कि वह कर्नाटक को भारत की DeepTech राजधानी बनाना चाहते हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपये का निवेश फंड तैयार किया है, जो DeepTech सेक्टर की ग्रोथ को तेज़ करने के लिए कई नई पहल शुरू करेगा.
उन्होंने बताया कि इस फंड में 150 करोड़ रुपये DeepTech Elevate Fund के लिए रखे गए हैं, जो AI और अन्य उभरती टेक्नोलॉजी पर केंद्रित होगा. वहीं, 80 करोड़ रुपये Elevate Beyond Bengaluru Fund के तहत रखे गए हैं ताकि मैसूरु, मंगलुरु, हुब्बली-धारवाड़ और कलबुर्गी जैसे शहरों में स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा सके.
खड़गे ने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार एक इन्क्लूसिव इनक्यूबेटर शुरू करने पर विचार कर रही है, जो दिव्यांग लोगों के लिए स्किलिंग, रिस्किलिंग और अपस्किलिंग पर फोकस करेगा.

Edited by रविकांत पारीक


