TechSparks 2025: Nurix AI के फाउंडर मुकेश बंसल बोले — “AI की असली परीक्षा अभी बाकी है”
TechSparks 2025 में Nurix AI के फाउंडर मुकेश बंसल ने कहा कि आज AI की हाइप उसकी हकीकत से आगे है. उन्होंने बताया कि AI अभी तक कंपनियों की ग्रोथ में बड़ा बदलाव नहीं ला पाया है और इंसानी बुद्धिमत्ता के स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर आज दुनिया में जबरदस्त चर्चा है. हर जगह इसकी बातें हो रही हैं—निवेश, वैल्यूएशन, और हेडलाइंस सब इसी के इर्द-गिर्द हैं. लेकिन Nurix AI के फाउंडर मुकेश बंसल (Mukesh Bansal) का मानना है कि फिलहाल AI की हाइप (Hype) उसकी हकीकत (Reality) से कहीं आगे निकल चुकी है.
बेंगलुरु में TechSparks 2025 के मंच पर YourStory की फाउंडर और CEO श्रद्धा शर्मा के साथ बातचीत में मुकेश बंसल ने कहा, “AI बहुत प्रभावशाली है, लेकिन अभी यह उस स्तर तक नहीं पहुंचा है जहां यह इंसानी बुद्धिमत्ता की तरह भरोसेमंद और निर्णय लेने में सक्षम हो. इसे समय लगेगा.”
उन्होंने कहा कि AI तभी सच्चे मायनों में सफल कहा जाएगा जब यह किसी कंपनी की ग्रोथ में ठोस योगदान दे सके—चाहे वह टॉपलाइन हो या बॉटमलाइन.
मुकेश ने बताया कि आज जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर निवेश और चर्चाएं बढ़ रही हैं, वैसा ही दौर कभी ईकॉमर्स के शुरुआती दिनों में भी देखा गया था.
उन्होंने कहा, “ईकॉमर्स इंडस्ट्री में भी बहुत कंपनियां बंद हुईं. हम उनके नाम तक नहीं याद रखते. लेकिन उन्हीं असफलताओं के कंधों पर आज की बड़ी ईकॉमर्स कंपनियां खड़ी हैं. AI के साथ भी यही होगा, बस यह सफर और तेज़ी से होगा.”
Nurix AI कंपनियों के लिए AI एजेंट्स और असिस्टेंट्स तैयार करती है जो कस्टमर सर्विस, सेल्स और सपोर्ट टीमों की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. कंपनी का लक्ष्य है कि AI की मदद से दोहराए जाने वाले कामों को ऑटोमेट किया जाए ताकि कंपनियों के खर्च कम हों और उत्पादकता बढ़े.

बेंगलुरु में TechSparks 2025 के मंच पर YourStory की फाउंडर और CEO श्रद्धा शर्मा के साथ बातचीत के दौरान Nurix AI के फाउंडर मुकेश बंसल
मुकेश बंसल ने बताया कि Nurix AI की सोच उनके Myntra के दिनों से शुरू हुई थी. उन्होंने महसूस किया कि हर बड़ी कंपनी में कई दोहराने वाले काम होते हैं जिन पर भारी खर्च होता है. यही से Nurix AI की आइडिया की शुरुआत हुई.
कंपनी को Accel और General Catalyst का समर्थन मिला है. सितंबर 2024 में Nurix AI ने 15 मिलियन डॉलर की सीरीज़ A फंडिंग जुटाई थी.
Nurix से पहले मुकेश बंसल ने दो मशहूर ब्रांड—Myntra और Cult.fit—को खड़ा किया है. अब वह तीसरी पारी में AI की दुनिया में कदम रख चुके हैं.
दीपिंदर गोयल के साथ करेंगे काम?
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह दीपिंदर गोयल, जो अब Eternal (पहले Zomato) के फाउंडर और CEO हैं, के साथ काम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, “दीपिंदर की सोच बहुत अलग है. उनमें गज़ब की ऊर्जा और महत्वाकांक्षा है. ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है.”
दीपिंदर गोयल ने हाल ही में LAT Aerospace नाम की कंपनी शुरू की है, जो छोटे टेकऑफ और लैंडिंग वाले विमान बना रही है. उन्होंने इस कंपनी में खुद 20 मिलियन डॉलर का निवेश भी किया है.
दीपिंदर ने इस साल Zomato का नाम बदलकर Eternal Ltd रखा, ताकि वह फूड डिलीवरी से आगे बढ़कर नई टेक्नोलॉजी और सेक्टरों में कदम रख सकें. वह अब डीपटेक, लॉजिस्टिक्स और कंज्यूमर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रहे हैं.
मुकेश बंसल और दीपिंदर गोयल दोनों भारत के शुरुआती इंटरनेट उद्यमियों में से हैं. अब दोनों ही पारंपरिक डिजिटल बिजनेस से आगे बढ़कर हार्डटेक और AI-समर्थित ग्लोबल बिजनेस बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
अगर कभी भविष्य में बंसल और गोयल साथ काम करते हैं, तो यह भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक सहयोग साबित हो सकता है—जहां एक तरफ बंसल की एंटरप्राइज AI की समझ होगी, वहीं दूसरी तरफ गोयल का कंज्यूमर और इन्फ्रास्ट्रक्चर का तजुर्बा.
फिलहाल यह केवल एक कल्पना है, क्योंकि बंसल ने बातचीत के दौरान गोयल का नाम सिर्फ एक रैपिड-फायर सवाल में लिया था. लेकिन यह विचार अपने आप में रोमांचक है.

Edited by रविकांत पारीक


